IND vs BAN: दुबई में हिसाब बराबर करने उतरेगा भारत, जानें बांग्लादेश के खिलाफ कब शुरू होगा मुकाबला और कहां देख सकते हैं लाइव मैच
IND vs BAN: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा. भारतीय टीम सेमीफाइनल में श्रीलंका को जबकि बांग्लादेश पाकिस्तान को हराकर आज दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगे.
IND vs BAN: भारत की युवा अंडर-19 टीम पूरे जोश में है. मोहम्मद अमान के नेतृत्व वाली मेन इन ब्लू ब्रिगेड जूनियर ने अपना पहला मैच गंवाने के बाद दमदार वापसी की है. युवा वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे और खुद कप्तान अमान भी जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं. आज 8 दिसंबर को फाइनल में भारतीय टीम एशिया कप की ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश से भिड़ेगी.
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार 10.30 बजे से शुरू होगा. यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है. इसके साथ ही यह मैच सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है. आठ एशिया कप खिताब अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम का लक्ष्य तीन साल के अंतराल के बाद ट्रॉफी को फिर से हासिल करना है. जबकि गत चैंपियन बांग्लादेश, जिसने 2023 के सेमीफाइनल में भारत को हराया था, वह एक बार फिर इस कप को अपने नाम करना चाहेगा.
ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों का प्रदर्शन
भारत ने इस टूर्नामेंट के अपने ग्रुप ए के स्टेज में तीन में से दो मैच जीते थे. उसको एक हार अपने सबसे पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी. वहीं बांग्लादेश भी अपने ग्रुप बी स्टेज का आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ गंवा बैठा था. लेकिन सेमीफाइनल में टीम की अदलाबदली हुई और नतीजा भी बदल गया. यानी सेमीज में भारत ने श्रीलंका को हराया जबकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया था. पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ने ही अपने तीनों ग्रुप स्टेज के मैच जीते थे, लेकिन सेमीफाइनल में भारत और बांग्लादेश ने बाजी मारी.
भारत के स्टार परफॉर्मर्स
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन आयुष म्हात्रे ने बनाए हैं, उन्होंने चार मैचों में 175 रन बनाए हैं. वैभव सूर्यवंशी ने 167 रन और कप्तान मो. अमान ने 163 रन बनाए हैं. भारतीय बैंटिंग की कमान इन तीनों के अलावा केपी कार्तिकेय और आंद्रे सिद्धार्थ संभाल रहे हैं. मेन इन ब्लू की बॉलिंग लाइन में लीडिंग विकेट टेकर चेतन शर्मा हैं, उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 7 विकेट लिए हैं युधाजीत गुहा और हार्दिक राज ने 5-5 विकेट लिए हैं. इस एशिया कप की खोज आयुष म्हात्रे ने 5 विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया है.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं बांग्लादेशी खिलाड़ी
बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट में लाजवाब प्रदर्शन कर रही है. U19 एशिया कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप 2 गेंदबाज बांग्लादेश के ही हैं. मो. अल फहद और मो. इकबाल हसन इमॉन 10-10 विकेट लेकर तहलका मचा रहे हैं. जबकि बांग्लादेशी बल्लेबाज मो. अजीजुल हकीम तमीम 224 रन बनाकर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं.
फाइनल मुकाबले दोनों टीमों की प्लेइंग स्क्वाड
भारत: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा, अनुराग कवाडे, मोहम्मद एनान, प्रणव पंत, समर्थ नागराज
बांग्लादेश: जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीन (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद रिजान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मारुफ मृधा, अल फहद, इकबाल हुसैन इमोन, अशरफुज्जमां बोरेनो, मोहम्मद रिफत बेग, साद इस्लाम रजिन, मोहम्मद रफी उज्जमान रफी