IND vs ENG: टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टेडियम पहुंचे क्रिकेट के 15000 फैंस
IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच का रोमांच संडे को शिखर पर रहा. क्रिकेट प्रेमियों ने जेएससीए स्टेडियम में खूब मस्ती की. रविवार को सबसे अधिक भीड़ रही.
IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच का रोमांच संडे को शिखर पर रहा. क्रिकेट प्रेमियों ने जेएससीए स्टेडियम में खूब मस्ती की. रविवार को सबसे अधिक भीड़ रही. बैट-बॉल की की खुमारी ऐसी थी कि लोग दोपहर दो बजे के बाद भी टिकट काउंटर पर खड़े दिखे. टिकट मिलते ही क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह दोगुना हो जा रहा था. वहीं टीम इंडिया का उत्साह सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर और महेंद्र सिंह धोनी के फैन ने तिरंगा फहराकर बढ़ाया.
IND vs ENG: हर विकेट पर दर्शकों का शोर
मैच के तीसरे दिन जब इंग्लिश टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब स्टेडियम में मौजूद दर्शक भारतीय टीम का हौसला लगातार बढ़ा रहे थे. इंग्लैंड के हर विकेट पर पूरा स्टेडियम शोर से गूंज उठता. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण पिछले दो दिनों की तुलना में दर्शकों की संख्या ज्यादा थी. आधिकारिक रूप से स्टेडियम में 15 हजार से अधिक दर्शक मौजूद थे.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आथर्टन कर रहे थे रिपोर्टिंग
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान मीडिया बॉक्स में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइक आथर्टन भी मौजूद थे. क्रिकेट के बाद कमेंटेटर रह चुके आथर्टन इस बार एक अंग्रेजी अखबार के लिए रिपोर्टिंग करने रांची पहुंचे हैं.
जब फोटो पहचानने के लिए गावस्कर ने कार्तिक को बुलाया
मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठे लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर अचानक बाहर निकले और टीम इंडिया के पुराने फोटो फ्रेम के सामने खड़े होकर टीम के प्रत्येक सदस्य को पहचानने की कोशिश करने लगे. इसमें कुछ खिलाड़ियों को तो पहचान लिया, लेकिन कुछ एक चेहरे को लेकर सोच में पड़ गये. इसके बाद गावस्कर फिर कमेंट्री बॉक्स में गए और अपने साथ दिनेश कार्तिक को लेकर आये. जिन क्रिकेटरों को गावस्कर नहीं पहचान पा रहे थे, उनके बारे में दिनेश कार्तिक से पूछा. दिनेश कार्तिक ने उन्हें सभी क्रिकेटरों के बारे में बताया. यह भी बताया कि इस फोटो में मैं भी हूं. यह तस्वीर 2005-07 की है, तब ग्रेग चैपल टीम इंडिया के हेड कोच थे. इसमें सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह जैसे दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों की तस्वीर है.
इंग्लैंड से करीब 2200 दर्शक आये हैं रांची
इंग्लैंड के प्रशंसक भी रांची पहुंचे हैं. जेएससीए के एक अधिकारी ने बताया कि इंग्लैंड से करीब 2200 क्रिकेट प्रेमी रांची आये हैं. इन्हें रांची का मौसम काफी भा रहा है. प्रतिदिन शाम को सभी मेन रोड में शॉपिंग करने भी निकल रहे हैं.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी उठाया मैच का लुत्फ
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रविवार को भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच देखने जेएससीए स्टेडियम पहुंचे. साथ ही खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. वहीं राजभवन में दक्षिण पूर्व रेलवे, रांची के मंडल रेल प्रबंधक जेएस बिंद्रा और अपर रेल प्रबंधक, चक्रधरपुर विनय कुजूर ने राज्यपाल से भेंट की. यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी.
IND vs ENG: 400 रुपये के टिकट 800 में बिका
रविवार को टिकट की कालाबाजारी भी हुई. रविवार सुबह 10 बजे के बाद काउंटर के बाहर कुछ लोग 400 रुपये का टिकट 800 रुपये में बेच रहे थे. कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने दोगुना पैसे देकर टिकट भी खरीदा.
मैच का इस्तेमाल पास 400 में बेचा
रविवार को एक युवक धोखाधड़ी का शिकार हो गया. एक स्थानीय युवक ने इस्तेमाल किया हुआ अपना पास 400 रुपये में बेच दिया. जब पास खरीदने वाले युवक स्टेडियम के एंट्री गेट पर पहुंचा, तो उनके पास इनवैलिड बताया गया. सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि इस पास का इस्तेमाल पहले ही हो चुका है.
गावस्कर और रवि शास्त्री को पसंद है मटन, अनिल कुंबले खाते हैं सादा भोजन
कमेंट्री करने के लिए क्रिकेट के बड़े सितारे रांची आये हुए हैं. इन खिलाड़ियों का पूरा दिन कमेंट्री में गुजरता है. इसी दौरान ये अपनी पसंद का खाना खाते हैं. सबकी पसंद अलग-अलग है. लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री को मटन पसंद है. वहीं अनिल कुंबले सादा खाना और दिनेश कार्तिक फल के शौकीन हैं. इसके अलावा आरपी सिंह, आकाश चोपड़ा और निक नाइट भी अपनी पसंद का खाना मैच के दौरान खा रहे हैं. सुनील गावस्कर मटन के साथ रोटी खाना पसंद करते हैं. इसके बाद दही खाते हैं. साथ ही समय-समय पर चाय पीना पसंद है. रवि शास्त्री को मटन के अलावा पूरी-सब्जी पसंद है. टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले को सादा भोजन ज्यादा भाता है, जिसमें रोटी और सब्जी शामिल है. इनका मानना है कि हमें यात्रा करनी होती है, इसलिए मसालेदार खाने से बचते हैं. वहीं क्रिकेटर आकाश चोपड़ा पूरी तरह शाकाहारी हैं और हल्का भोजन खाते हैं. जबकि दिनेश कार्तिक को फल पसंद है. आरपी सिंह भी कुंबले की तरह सादा खाना पसंद करते हैं, जबकि इंग्लैंड के क्रिकेटर निक नाइट को पास्ता खाना अच्छा लगता है.