20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: टेस्ट मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और प्लेइंग 11

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (25 जनवरी) से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें हैदराबाद पहुंच गए है और नेट पर पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है. चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (25 जनवरी) से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. भारतीय टीम इस साल बेहतरीन लय में नजर आ रही है. टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें हैदराबाद पहुंच गए है और नेट पर पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है. पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली निजी कारणों का हवाला देते हुए पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर को वीजा नहीं मिलने की वजह से पहले मैच से बाहर होना पड़ा है. संभावना जताई जा रही है कि बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम पहले टेस्ट मुकाबले में अपनी टीम में तीन स्पिनर्स और एक तेज गेंदबाज को शामिल कर सकते हैं. जिसमें लंकाशायर के टॉम हार्टले अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वहीं बेन फॉक्स, रेहान अहमद और जैक लीच जैसे स्पिनर्स को भी टीम में शामिल किया गया है. चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IND vs ENG: हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड ने 1932 से लेकर अब तक 131 टेस्ट खेले हैं. कुल मिलाकर, इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारत के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों में भारी रहा है. इंग्लैंड टीम ने 131 टेस्ट में से 50 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं भारतीय टीम ने 31 जीत दर्ज की है. भारतीय पिच पर खेलते हुए, भारतीय टीम ने 54 मैचों में से 22 जीते हैं, जबकि थ्री लायंस ने 14 में जीत दर्ज की, और 28 ड्रा में समाप्त हुए हैं.

Also Read: IND vs ENG 1st Test: मुकाबले से पहले जानें हैदराबाद के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
IND vs ENG: पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. इसके अलावा, इस पिच का फायदा स्पिन गेंदबाजों के बजाय तेज गेंदबाजों को अधिक मिलता है. इस मैदान में आखिरी मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच  खेला गया था. इस मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से जीत  दर्ज की थी और मैच तीन दिन में समाप्त हो गया था. वेस्टइंडीज के साथ खेले गए मुकाबले में भारत के पास गेंदबाजी आक्रमण में तीन स्पिनर थे. हालांकि उस मैच में तेज गेंदबाज उमेश यादव का दबदबा रहा था.

IND vs ENG: मौसम पूर्वानुमान

गुरुवार (25 जनवरी) से सोमवार (29 जनवरी) तक मौसम का पूर्वानुमान मैच के पूरे दिन गर्म और शुष्क मौसम की संभावना है. मैच के किसी भी दिन बारिश खलल नहीं डालेगी. अधिकांश दिनों में धुंधली धूप रहेगी. AccuWeather के अनुसार, गुरुवार (25 जनवरी) को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा और वर्षा की संभावना दो प्रतिशत है.

यहां सभी पांच दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान दिया गया है:

गुरुवार (25 जनवरी)

अधिकतम तापमान: 31 डिग्री सेल्सियस

वर्षा की संभावना: दो प्रतिशत

शुक्रवार (26 जनवरी)

अधिकतम तापमान: 30 डिग्री सेल्सियस

वर्षा की संभावना: एक प्रतिशत

शनिवार (27 जनवरी)

अधिकतम तापमान: 31 डिग्री सेल्सियस

वर्षा की संभावना: एक प्रतिशत

रविवार (28 जनवरी)

अधिकतम तापमान: 30 डिग्री सेल्सियस

वर्षा की संभावना: शून्य प्रतिशत

सोमवार (29 जनवरी)

अधिकतम तापमान: 31 डिग्री सेल्सियस

वर्षा की संभावना: एक प्रतिशत

Also Read: छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने किया संन्यास का ऐलान, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह
हैदराबाद में पहली बार खेलने उतरेगी इंग्लैंड टीम

इंग्लैंड की टीम ने हैदराबाद में एक भी मुकाबला अभी तक नहीं खेला है. पहली बार इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ इस मैदान पर क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में खेलने के लिए उतरेगी. इंग्लैंड की टीम ने भारत में अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्हें सिर्फ 14 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं भारत ने 22 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. 28 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.

भारत के संभावित प्लेइंग 11

  • रोहित शर्मा

  • यशस्वी जायसवाल

  • शुभमन गिल

  • श्रेयस अय्यर

  • केएल राहुल

  • केएस भरत

  • रवींद्र जडेजा

  • अक्षर पटेल

  • आर अश्विन

  • जसप्रित बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

Also Read: शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा ने इस खिलाड़ी पर लुटाया प्यार, शेयर की दिल वाली इमोजी
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग 11

  • जैक क्रॉली

  • बेन डकेट

  • ओली पोप

  • जो रूट

  • जॉनी बेयरस्टो

  • बेन स्टोक्स (सी)

  • बेन फॉक्स

  • रेहान अहमद

  • टॉम हार्टले

  • मार्क वुड

  • जैक लीच

Also Read: इन भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में की हैं छक्कों की बौछार, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें