IND vs ENG 1st Test: भारत की फिरकी में फंसी इंग्लैंड टीम, पहली पारी 246 रनों पर ढेर
भारतीय टीम गुरुवार 25 जनवरी यानी आज से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
भारतीय टीम गुरुवार 25 जनवरी यानी आज से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. बता दें इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच खेलने के लिए उतर रही है. इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. जिसमें मुकाबले में भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. . पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली निजी कारणों का हवाला देते हुए पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर को वीजा नहीं मिलने की वजह से पहले मैच से बाहर होना पड़ा है. इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ अच्छा स्कोर करना चाहेगी.
पहले दिन इंग्लैंड टीम ढेर
इंग्लैंड की टीम गुरुवार, 25 जनवरी को टेस्ट मैच के पहले दिन चाय के बाद 246 रन पर ऑल आउट हो गई. बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. इंग्लैंड ने तीसरे सत्र में मार्क वुड 11 और बेन स्टोक्स 70 का विकेट गंवा बैठे. इससे पहले दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोए थे. जॉनी बेयरस्टो 37, जो रूट 29, बेन फोक्स 4, रेहान अहमद 13 और टॉम हार्टले 23 रन बनाकर आउट हुए. लंच से पहले बेन डकेट 35 और जैक क्रॉली 20 रन बनाकर आउट हुए. ओली पॉप 1 रन बनाकर आउट हुए. रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए. भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों को जगह मिली है. भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को जगह मिली है. विकेटकीपर के तौर केएस भरत को मौका मिला है. बता दें, टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को नंबर-3 पर खुद को साबित करना होगा. केएल राहुल नंबर-4 और श्रेयस अय्यर नंबर-5 पर खेलते दिखेंगे. इंग्लैंड की टीम ने एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 घोषित कर दी थी. टीम में तीन स्पिनर्स और केवल एक तेज गेंदबाज को जगह दी गई है.
लंच से पहले भारतीय गेंदबाज दिखे आक्रामक
भारत ने हैदराबाद में पहले टेस्ट मुकाबले में लंच से पहले इंग्लैंड की टीम को हिलाकर रख दिया. इंग्लैंड टीम बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने अपनी पारी के दौरान टीम के लिए 55 रन जोड़े. भारत के तरफ से स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने अपनी फिरकी से बेन डकेट को 35 रन पर आउट कर दिया. जिसके बाद उन्होंने रवींद्र जडेजा ने ओली पोप को आउट किया, जो केवल एक रन ही बना सके थे. वहीं तीसरा विकेट फिर एक बार अश्विन ने झटका. अश्विन की गेंद को जैक क्रॉली मोहम्मद सिराज द्वारा मिड ऑफ पर कैच आउट हुए. मोहम्मद सिराज द्वारा मिड ऑफ पर शानदार कैच लपकने के बाद अश्विन को पारी का दूसरा विकेट मिला. इससे पहले, इंग्लैंड ने हैदराबाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (डब्ल्यू), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच
Also Read: शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा ने इस खिलाड़ी पर लुटाया प्यार, शेयर की दिल वाली इमोजी
भारत की प्लेइंग प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
IND vs ENG: हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड ने 1932 से लेकर अब तक 131 टेस्ट खेले हैं. कुल मिलाकर, इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारत के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों में भारी रहा है. इंग्लैंड टीम ने 131 टेस्ट में से 50 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं भारतीय टीम ने 31 जीत दर्ज की है. भारतीय पिच पर खेलते हुए, भारतीय टीम ने 54 मैचों में से 22 जीते हैं, जबकि थ्री लायंस ने 14 में जीत दर्ज की, और 28 ड्रा में समाप्त हुए हैं.
IND vs ENG: पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. इसके अलावा, इस पिच का फायदा स्पिन गेंदबाजों के बजाय तेज गेंदबाजों को अधिक मिलता है. इस मैदान में आखिरी मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी और मैच तीन दिन में समाप्त हो गया था. वेस्टइंडीज के साथ खेले गए मुकाबले में भारत के पास गेंदबाजी आक्रमण में तीन स्पिनर थे. हालांकि उस मैच में तेज गेंदबाज उमेश यादव का दबदबा रहा था.
IND vs ENG: मौसम रिपोर्ट
गुरुवार (25 जनवरी) से सोमवार (29 जनवरी) तक मौसम का पूर्वानुमान मैच के पूरे दिन गर्म और शुष्क मौसम की संभावना है. मैच के किसी भी दिन बारिश खलल नहीं डालेगी. अधिकांश दिनों में धुंधली धूप रहेगी. AccuWeather के अनुसार, गुरुवार (25 जनवरी) को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा और वर्षा की संभावना दो प्रतिशत है.
यहां सभी पांच दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान दिया गया है:
-
गुरुवार (25 जनवरी)
अधिकतम तापमान: 31 डिग्री सेल्सियस
वर्षा की संभावना: दो प्रतिशत -
शुक्रवार (26 जनवरी)
अधिकतम तापमान: 30 डिग्री सेल्सियस
वर्षा की संभावना: एक प्रतिशत -
शनिवार (27 जनवरी)
अधिकतम तापमान: 31 डिग्री सेल्सियस
वर्षा की संभावना: एक प्रतिशत -
रविवार (28 जनवरी)
अधिकतम तापमान: 30 डिग्री सेल्सियस
वर्षा की संभावना: शून्य प्रतिशत -
सोमवार (29 जनवरी)
अधिकतम तापमान: 31 डिग्री सेल्सियस
वर्षा की संभावना: एक प्रतिशत
हैदराबाद में पहली बार खेल रही है इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड की टीम ने हैदराबाद में एक भी मुकाबला अभी तक नहीं खेला है. पहली बार इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ इस मैदान पर क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में खेलने के लिए उतरी है. इंग्लैंड की टीम ने भारत में अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्हें सिर्फ 14 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं भारत ने 22 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. 28 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.