IND vs ENG: रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं MS DHONI का ये टेस्ट रिकॉर्ड
भारत 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए तैयार है. गुरुवार से होने वाले टेस्ट मैच में रोहित एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. रोहित शर्मा भारतीय टीम के तरफ से टेस्ट मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने की सूची में पहले स्थान पर पहुंच सकते हैं.
भारत 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए तैयार है. टीम के खिलाड़ी मुकाबले के लिए हैदराबाद पहुंच गए है और नेट पर पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है. इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई थी कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली निजी कारणों का हवाला देते हुए पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर को वीजा नहीं मिलने की वजह से पहले मैच से बाहर होना पड़ा है. बता दें टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम की कमान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. गुरुवार से होने वाले टेस्ट मैच में रोहित एक बड़ी रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. भारतीय टीम के तरफ से टेस्ट मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने की सूची में रोहित शर्मा वीरेंद्र सहवाग और एमएस धोनी से नीचे हैं. वह इस सूची में तीसरे स्थान पर काबिज हैं. संभावना जताई जा रही है की रोहित शर्मा इस सीरीज के दौरान इन दोनों स्टार बल्लेबाजों को पछाड़ कर इस सूची में पहले स्थान पर पहुंच सकते हैं.
वीरेंद्र सहवाग हैं पहले स्थान पर काबिज
भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 104 मैचों में सबसे अधिक 91 छक्के जड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 1233 चौंके भी जड़े हैं. इस सूची में सहवाग पहले स्थान पर काबिज हैं. वहीं दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व सफल कप्तान एमएस धोनी हैं. एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 90 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 78 छक्के जड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 544 चौंके भी जड़े हैं. वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 54 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 77 छक्के जड़े हैं. रोहित शर्मा ने एमएस धोनी से केवल एक छक्का काम लगाया है. यदि वह 25 जनवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मुकाबले के पहले मैच में दो छक्के जड़ देते तो वह एमएस धोनी को पछाड़ कर इस सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं. वहीं रोहित को भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ने के लिए 15 छक्के लगाने होंगे.
Also Read: MS DHONI सहित ये खिलाड़ी न्योता मिलने के बावजूद प्राण प्रतिष्ठा में नहीं हुए शामिल
पाटीदार टेस्ट टीम में शामिल
क्रिकबज के अनुसार, पाटीदार को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है. पाटीदार पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय टीम के दरवाजे खटखटा रहे हैं, खासकर पिछले हफ्ते अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 151 रन बनाने के बाद उन्होंने लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच में भी 111 रन बनाए थे. मंगलवार को हैदराबाद में बीसीसीआई के नमन पुरस्कार के दौरान पाटीदार भी मौजूद थे. टेस्ट में उन्हें शामिल करने का मतलब ये है कि राष्ट्रीय चयन समिति चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों की टीम में वापसी के मूड में नहीं है.
विराट कोहली दो टेस्ट से हुए बाहर
टेस्ट सीरीज शुरू होने से कुछ ही दिन पहले विराट कोहली के भारतीय टीम से बाहर होने की पुष्टि करते हुए बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय कप्तान को अपना समर्थन दिया. कप्तान रोहित और भारतीय टीम के सदस्यों से संपर्क करते हुए कोहली ने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. कोहली के बिना टीम इंडिया गुरुवार को हैदराबाद में सीरीज की शुरुआत के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगी. शीर्ष क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया और प्रशंसकों से इस दिग्गज क्रिकेटर की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है.
Also Read: इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे कोहली, टीम में इस प्लेयर को मिली जगह
वीजा समस्याओं के कारण बशीर को भारत आने से रोका गया
इंग्लैंड टीम रविवार को भारत के हैदराबाद आकर टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. वीजा समस्याओं के कारण संयुक्त अरब अमीरात में शोएब बशीर को भारत आने से रोक दिया गया था. इंग्लैंड की टीम ने उनके बिना हैदराबाद आई है. इंग्लैंड अबू धाबी में अभ्यास शिविर लगाने के बाद गुरुवार से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए रविवार को भारत पहुंची, जहां कागजी काम में देरी होने की वजह से बशीर टीम के साथ नहीं आ सके.
Also Read: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, फिरकी गेंदबाज शोएब बशीर पहले टेस्ट मैच से आउट