19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: शुभमन गिल हैं इस मैदान के बादशाह, जानें राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ है. भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं हैदराबाद के स्टेडियम के पिच का रिपोर्ट.

भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ है. भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने अभी अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली है. भारतीय टीम का प्रदर्शन मैच के दौरान बेहतरीन रहा.  भले हीं रोहित शर्मा पहले और दूसरे मैच में अपना खाता नहीं खोल सके परंतु आखिरी मुकाबले रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद शतक जड़ा. वहीं पूरी टीम की बात करें तो टीम के सभी खिलाड़ी काफी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. अब देखना ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत का बल्ला कितना बोलता है. चलिए जानते हैं  हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पिच का रिपोर्ट.

Also Read: चेन्नई में ‘खेलो इंडिया’ के उद्घाटन में शामिल होंगे PM MODI, जानें कितने बजे होगा समारोह
IND vs AFG: पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच खेल के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है. बता दें, इस पिच की मदद बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मिलता है. शुरुआती समय में इस पिच की मदद तेज गेंदबाजों को मिलती है जिससे उन्हें  शुरुआती सीम और स्विंग करने में काफी मदद मिलती है. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है और बल्लेबाज जमते हैं, पिच आम तौर पर रन बनाने के लिए अधिक अनुकूल हो जाती है. परिस्थितियों में इस बदलाव से पिच के अनुकूल ढलने वाले बल्लेबाजों के लिए अधिक स्कोरिंग अवसर बन सकते हैं.

इस मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का चला है बल्ला

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सबसे अधिक रन ऑस्ट्रेलियाई टीम के तरफ से बने हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाया है. भारत के खिलाफ खेलते हुए वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर  350 रन बनाए थे.

Also Read: पुराने अंदाज में सचिन तेंदुलकर ने फिर खेला मैच, देखें वीडियो
इस मैदान पर भारत के सामने इंग्लैंड की टीम ने टेक दिए थे घुटने

इस मैदान पर खेले गए एक मुकाबले में भारत के सामने इंग्लैंड टीम का बल्ला नहीं चल सका था. मैच के दौरान पूरी टीम 174 रन पर सिमट गई थी. इस मैदान का ये स्कोर सबसे छोटा स्कोर है. अब देखना ये होगा क्या इस बार इंग्लैंड टीम का बल्ला इस मैदान  पर बोलेगा या भारत के सामने के बार फिर उन्हें मुंह की  खानी पड़ेगी.

इस मैदान के शुभमन हैं बादशाह

बता दें, इस मैदान पर शुभमन गिल के बल्ले से खूब रन निकले हैं. इस मैदान पर शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 149 गेंदों पर 208 रन की पारी खेली थी. शुभमन ने इस मैदान पर दोहरा शतक बनाकर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे. ये कारनामा गिल ने साल 2023 में किया था. इस बेहतरीन पारी ने न केवल गिल को क्रिकेट में एक उभरते सितारे के रूप में स्थापित किया बल्कि राजीव गांधी स्टेडियम में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया.

Also Read: T20 World Cup 2024: इस विकेटकीपर की चमक गई किस्मत! द्रविड़ ने किया खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें