भारत के खिलाफ ये तीन धाकड़ फिरकी गेंदबाज करेंगे डेब्यू, देखें संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (25 जनवरी) से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम पहले टेस्ट मुकाबले में अपनी टीम में तीन स्पिनर्स और एक तेज गेंदबाज को शामिल कर सकते हैं. जिसमें टॉम हार्टले अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं.

By Vaibhaw Vikram | January 24, 2024 4:13 PM
an image

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (25 जनवरी) से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. भारतीय टीम इस साल बेहतरीन लय में नजर आ रही है. टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें हैदराबाद पहुंच गए है और नेट पर पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है. पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली निजी कारणों का हवाला देते हुए पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर को वीजा नहीं मिलने की वजह से पहले मैच से बाहर होना पड़ा है. संभावना जताई जा रही है कि बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम पहले टेस्ट मुकाबले में अपनी टीम में तीन स्पिनर्स और एक तेज गेंदबाज को शामिल कर सकते हैं. जिसमें लंकाशायर के टॉम हार्टले अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वहीं बेन फॉक्स, रेहान अहमद और जैक लीच जैसे स्पिनर्स को भी टीम में शामिल किया गया है. ये सभी खिलाड़ी ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शामिल नहीं थे.

Also Read: IND vs ENG: रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं MS DHONI का ये टेस्ट रिकॉर्ड


हार्टले कर सकते हैं भारतीय बल्लेबाजों को परेशान

हार्टली की बात करें तो उन्होंने 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. इस दौरान लंकाशायर के लिए उन्होंने 40 विकेट झटके हैं. इंग्लैंड के पास हार्टली, लीच और अहमद के अलावा एक ऑफ स्पिनर जो रूट भी हैं. दिग्गज बल्लेबाज रूट अपनी ऑफ स्पिन से कई टीमों को परेशान कर चुके हैं. उन्होंने 2021 दौरे पर भारत के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट भी लिए थे.

हैदराबाद में पहली बार खेलने उतरेगी इंग्लैंड टीम

इंग्लैंड की टीम ने हैदराबाद में एक भी मुकाबला अभी तक नहीं खेला है. पहली बार इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ इस मैदान पर क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में खेलने के लिए उतरेगी. इंग्लैंड की टीम ने भारत में अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्हें सिर्फ 14 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं भारत ने 22 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. 28 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.

Also Read: MS DHONI सहित ये खिलाड़ी न्योता मिलने के बावजूद प्राण प्रतिष्ठा में नहीं हुए शामिल


वीजा समस्याओं के कारण बशीर को भारत आने से रोका गया

इंग्लैंड टीम रविवार को भारत के हैदराबाद आकर टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. वीजा समस्याओं के कारण संयुक्त अरब अमीरात में शोएब बशीर को भारत आने से रोक दिया गया था. इंग्लैंड की टीम ने उनके बिना हैदराबाद आई है. इंग्‍लैंड अबू धाबी में अभ्यास शिविर लगाने के बाद गुरुवार से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए रविवार को भारत पहुंची, जहां कागजी काम में देरी होने की वजह से बशीर टीम के साथ नहीं आ सके.

पाटीदार टेस्ट टीम में शामिल

क्रिकबज के अनुसार, पाटीदार को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है. पाटीदार पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय टीम के दरवाजे खटखटा रहे हैं, खासकर पिछले हफ्ते अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 151 रन बनाने के बाद उन्होंने लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच में भी 111 रन बनाए थे. मंगलवार को हैदराबाद में बीसीसीआई के नमन पुरस्कार के दौरान पाटीदार भी मौजूद थे. टेस्ट में उन्हें शामिल करने का मतलब ये है कि राष्ट्रीय चयन समिति चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों की टीम में वापसी के मूड में नहीं है.

Also Read: इन भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में की हैं छक्कों की बौछार, देखें लिस्ट
विराट कोहली दो टेस्ट से हुए बाहर

टेस्ट सीरीज शुरू होने से कुछ ही दिन पहले विराट कोहली के भारतीय टीम से बाहर होने की पुष्टि करते हुए बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय कप्तान को अपना समर्थन दिया. कप्तान रोहित और भारतीय टीम के सदस्यों से संपर्क करते हुए कोहली ने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. कोहली के बिना टीम इंडिया गुरुवार को हैदराबाद में सीरीज की शुरुआत के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगी. शीर्ष क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया और प्रशंसकों से इस दिग्गज क्रिकेटर की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है.

जेम्स एंडरसन को नहीं मिला मौका

जेम्स एंडरसन को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला है. जेम्स एंडरसन का यह सातवां भारत दौरा है. वह अब तक भारत में खेले गए 13 टेस्ट मैचों में 34 विकेट ले चुके हैं. एंडरसन ने 2012 की उस सीरीज में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहां इंग्लैंड ने एमएस धोनी के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को 2-1 से हराया था. उस सीरीज में एंडरसन ने 12 विकेट झटके थे.

Also Read: WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के कार्यक्रम घोषित, पहला मैच 23 फरवरी को
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान)

इंग्लैंड टीम की संभावित प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले,  मार्क वुड, जैक लीच

Also Read: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, फिरकी गेंदबाज शोएब बशीर पहले टेस्ट मैच से आउट
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • 1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद

  • 2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम

  • 3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट

  • 4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची

  • 5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

Exit mobile version