Loading election data...

IND vs ENG : टीम इंडिया को झटका, मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट से बाहर, सिराज के बाउंसर ने किया घायल

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. सलमी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) चोटिल होकर 4 अगस्त से शुरू हो रहे टेस्ट से बाहर हो गये हैं. दरअसल अभ्यास के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की शॉर्ट गेंद मयंक अग्रवाल के सिर पर लगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 9:32 PM
an image

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. सलमी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) चोटिल होकर 4 अगस्त से शुरू हो रहे टेस्ट से बाहर हो गये हैं. दरअसल अभ्यास के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की शॉर्ट गेंद मयंक अग्रवाल के सिर पर लगी.

अभ्यास के समय मयंक ने सिराज की शॉट गेंद से नजरें हटा ली, जिसके बाद गेंद उनकी सिर के पिछले हिस्से में हेलमेट से टकरा गयी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने मयंक का जांच किया और कनकशन जांच की गयी. उनमें कनकशन के लक्षण दिखे, जिसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हालांकि उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.

मयंक हेलमेट खोलने के बाद कुछ असहज महसूस कर रहे थे और फिर फिजियो नितिन पटेल उनके साथ जमीन पर बैठ गये. इसके बाद वह सिर के पिछले हिस्से पर हाथ रखकर पटेल के साथ नेट से बाहर निकल गये.

केएल राहुल को मिल सकता है मौका

मयंक अग्रवाल के पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद लोकेश राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका मिल सकता है. केएल राहुल पहले टेस्ट में ओपनर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. राहुल ने ज्यादातर टेस्ट मैचों में पारी का आगाज किया है लेकिन इन दिनों वह मध्य-क्रम में खेलना पसंद करते हैं.

Also Read: Tokyo Olympics: महिला हॉकी की जीत पर ‘रील लाइफ’ के Kabir Khan का मजेदार ट्वीट, क्यों कहा- 2 नवंबर को है धनतेरस

इस खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

केएल राहुल के अलावा बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन, हनुमा विहारी और को सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका मिल सकता है. विहारी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते है और अगर वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होते है तो ऑलराउंडर तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर को भी अंतिम 11 में चुना जा सकता है. गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट 4 अगस्त से 8 अगस्त तक खेला जाएगा.

Exit mobile version