16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG 1st Test : मैच से पहले प्लेइंग इलेवन का खुलासा, कोहली ने बताया पहले टेस्ट में कौन होगा अंदर, कौन बाहर ?

IND vs ENG Playing XI, live cricket news hindi भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार 5 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. अंग्रेजों के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलवेन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. खुद कप्तान विराट कोहली ने बताया है कि पहले टेस्ट में किसको मौका दिया जाएगा और कौन बाहर बैठेगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार 5 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. अंग्रेजों के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलवेन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. खुद कप्तान विराट कोहली ने बताया है कि पहले टेस्ट में किसको मौका दिया जाएगा और कौन बाहर बैठेगा.

दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पांच दिवसीय प्रारूप में अधिक मौके मिलेंगे. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच की सीरीज से जुड़ी हर IND vs ENG Live Cricket Score से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

कप्तान ने साथ ही संकेत दिए कि अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण का मौका मिल सकता है. भारतीय कप्तान ने साथ ही स्पष्ट किया कि अच्छी बल्लेबाजी कर पाने में सक्षम गेंदबाज चार टेस्ट की शृंखला के दौरान उनकी योजनाओं में टॉप पर रहेंगे, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी के साथ ही बरकरार रहने की उम्मीद है.

कोहली ने कहा, ऋषभ पहले टेस्ट में खेलेगा और विकेटकीपर की भूमिका निभाएगा. हाल में उसने प्रभावी प्रदर्शन किया है और वह अच्छी स्थिति में है और हम चाहते हैं कि वह इसे आगे बढ़ाए और अपने खेल के सभी पहलुओं में सुधार करे. उन्होंने कहा, यह मैच में खेलने के समय और इन मैचों में खेलकर मिलने वाले आत्मविश्वास से होगा, हम ऋषभ को इसी तरह देखते हैं.

कोहली ने कहा कि वह गेंदबाजी ऑलराउंडरों का समर्थन जारी रखेंगे जो घरेलू हालात में टीम की सफलता की कुंजी रहा है. कोहली ने साथ ही कहा कि अगर रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति पर ध्यान दिया जाए तो अक्षर उनकी जगह पर फिट बैठते हैं. उन्होंने कहा, इसका कारण यह है कि हमें ऐसा खिलाड़ी चाहिए जिसका कौशल जडेजा की तरह हो, अक्षर खेल के तीनों विभागों में यही चीज लेकर आता है.

Also Read: IND vs ENG : 35 साल से चेन्नई में नहीं जीत पाया इंग्लैंड, 22 वर्षों से अजेय है टीम इंडिया, देखें दिलचस्प आंकड़े

जड्डू (जडेजा) उपलब्ध नहीं है इसलिए अक्षर को प्राथमिकता मिलेगी. कोहली ने साथ ही संकेत दिया कि चार टेस्ट की घरेलू शृंखला में कुलदीप यादव को भी मौके मिलने की उम्मीद है जिन्होंने अपना पिछला पांच दिवसीय मुकाबला जनवरी 2019 में खेला था. उन्होंने कहा, कुलदीप को पिछले कुछ समय में लंबे प्रारूप में खेलने का मौका नहीं मिला है. मेरे कहने कहा मतलब है कि आप दो साल कह सकते हो लेकिन 2020 में हमने अधिक समय तक क्रिकेट नहीं खेला लेकिन अब घरेलू सत्र शुरू होने से वह योजनाओं का हिस्सा होगा.

खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए आपको उन्हें लक्ष्य देने की जरूरत है. जसप्रीत बुमराह का पहले घरेलू टेस्ट में चुना जाना तय है लेकिन कोहली ने संकेत नहीं दिए कि मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा में से उनका नई गेंद का साझेदार कौन होगा.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें