15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG 1st Test Day 2 : मुश्किल में विराट सेना, जो रूट के दोहरे शतक से पहले टेस्ट में इंग्लैंड मजबूत

IND vs ENG 1st Test, Virat Kohli, Team India in trouble, England in strong position, double century of Root : कप्तान जो रूट के सौवें टेस्ट में दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपना शिकंजा और मजबूती से कसते हुए शनिवार को आठ विकेट पर 555 रन बना लिये. रूट ने नौ घंटे तक बल्लेबाजी करते हुए 377 गेंदों का सामना किया.

IND vs ENG 1st Test : कप्तान जो रूट के सौवें टेस्ट में दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपना शिकंजा और मजबूती से कसते हुए शनिवार को आठ विकेट पर 555 रन बना लिये. रूट ने नौ घंटे तक बल्लेबाजी करते हुए 377 गेंदों का सामना किया.

वह अपने सौवें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. उनकी यह पारी आने वाले पीढी के क्रिकेटरों के लिये नजीर बनेगी कि भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजी को कैसे खेला जाता है. पहले दिन रूट जहां आक्रामक भूमिका में थे और डोम सिब्ले दूसरा मोर्चा संभाल रहे थे , वहीं दूसरे दिन बेन स्टोक्स आक्रमण पर थे और रूट ने उनकी सहायता की.

स्टोक्स ने 118 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाये. उन्होंने रूट के साथ 124 रन की साझेदारी की. स्टोक्स ने रविचंद्रन अश्विन को छक्का लगाकर शुरुआत की और फिर उन्हें चौका भी जड़ा. अश्विन ने 132 रन देकर दो विकेट लिये.

Also Read: IND vs ENG : टीम इंडिया में झगड़े की खबर ? मोहम्मद सिराज ने गुस्से में कुलदीप यादव की दबोची गर्दन, VIDEO वायरल

रूट ने भी अश्विन को दो छक्के लगाये और उन्हें छक्का जड़कर ही अपना पांचवां दोहरा शतक पूरा किया. स्टोक्स ने दूसरे छोर से कई दर्शनीय स्ट्रोक्स खेले. ईशांत शर्मा ने 52 रन देकर दो विकेट लिये. उन्होंने लगातार दो गेंदों पर जोस बटलर (30) और जोफ्रा आर्चर (0) के रूप में दो विकेट चटकाये लेकिन सपाट पिच पर उनके लिये कोई मदद नहीं थी.

ईशांत , अश्विन, जसप्रीत बुमराह और शाहबाज नदीम ने दो दो विकेट लिये लेकिन नदीम और वाशिंगटन सुंदर काफी महंगे साबित हुए. नदीम भले ही घरेलू क्रिकेट में काफी अनुभवी और सफल रहे हों लेकिन स्पिन के महारथी बल्लेबाजों के खिलाफ उनकी असल परीक्षा हुई और उन्हें बखूबी समझ आ गया होगा कि कहां कमी है.

स्टोक्स बदकिस्मत रहे जो शतक से चूक गए. वह शाहबाज नदीम को स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे. चेतेश्वर पुजारा ने डीप में उनका कैच लपका. इससे पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों की अनुभवी तिकड़ी ईशांत , बुमराह और अश्विन ने पूरी कोशिश की लेकिन रूट और स्टोक्स की साझेदारी नहीं तोड़ सके थे.

स्टोक्स ने अपना अर्धशतक 73 गेंद में पूरा किया जबकि दूसरे छोर पर रूट ने काफी संयम का प्रदर्शन किया. रूट ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर एक दोहरा शतक और 186 रन की पारी खेली थी. इस बीच अश्विन ने स्टोक्स का रिटर्न कैच टपकाया और लेग साइड ने चेतेश्वर पुजारा ने भी एक बार उन्हें जीवनदान दिया.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें