IND vs ENG 2nd ODI: रोहित शर्मा के तूफान में उड़े अंग्रेज, भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से रौंदा, सीरीज पर कब्जा

IND vs ENG 2nd ODI Score Updates: IND vs ENG 2nd ODI: कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी शतक के दम पर भरत ने दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है.

By Anant Narayan Shukla | February 9, 2025 9:51 PM
an image

IND vs ENG 2nd ODI Score Updates: IND vs ENG 2nd ODI: कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी शतक के दम पर भरत ने दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 308 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 119 रन की पारी खेली. उन्होंने 90 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 छक्के और 12 चौके जमाए. रोहित के अलावा शुभमन गिल 60, श्रेयस अय्यर 44 और अक्षर पटेल ने 41 रन की पारी खेली. अक्षर पटेल आखिर तक आउट नहीं हुए. नागपुर में भी भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था. तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-0 से जीत लिया है. आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में 12 फरवारी को खेला जाएगा.

भारत को 6ठा झटका, 42 ओवर के बाद स्कोर

भारत को 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या के रूप में 6ठा झटका लगा. पांड्या एटकिंसन की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में जेमी ओवरटन को अपना कैच थमा बैठे. पांड्या ने 6 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौकों की मदद से 10 रन बनाया. 42 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर

भारत को 5वां झटका, केएल राहुल आउट

भारत को 41वें ओवर की चौथी गेंद पर पांचवां झटका लगा. केएल राहुल 10 रन बनाकर जेमी ओवरटन की गेंद पर आउट हुए. केएल राहुल ने 14 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से 10 रन बनाए. 41 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 276 रन है.

38 ओवर के बाद भारत का स्कोर

38 ओवर में भारत ने 4 विकेट खोकर 260 रन बना लिया है. 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर रन आउट हो गए. उन्होंने 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 47 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बटलर और आदिल रशीद ने रन आउट किया.

शतक जड़ रोहित शर्मा आउट, भारत को तीसरा झटका

कप्तान रोहित शर्मा शतक जड़कर पवेलियन लौट गए हैं. लिविंगस्टोन की गेंद पर रोहित 119 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 90 गेंदों का सामना किया, जिसमें 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 119 बनाए. 30 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 119 रन है. रोहित के आउट होने के बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं.

रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी, छक्का जड़ पूरा किया शतक

कप्तान रोहित शर्मा ने आदिल रशीद की गेंद पर छक्का जमाया और अपना शतक पूरा किया. रोहित का यह दूसरा सबसे तेज शतक है. उन्होंने 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, उनका सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के खिलाफ, जिसमें उन्होंने 63 गेंदों में शतक बनाया था.
रोहित शर्मा – 110 (80 गेंद, 11 चौका, 7 छक्का)
श्रेयस अय्यर – 14 (18 गेंद, 1 चौका, 0 छक्का)

20वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत का दूसरा झटका

20वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को दूसरा झटका लगा. विराट कोहली 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से 5 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें आदिल रशीद ने अपना शिकार बनाया. विराट के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर नये बल्लेबाज के तौर पर क्रिज पर उतरे हैं.
रोहित शर्मा – 92 (68 गेंद, 9 चौका, 6 छक्का)
श्रेयस अय्यर – 8 (9 गेंद, 1 चौका, 0 छक्का)

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर

19 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 149 रन है. इस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं.
विराट कोहली – 5 (6 गेंद, 1 चौका, 0 छक्का)
रोहित शर्मा – 80 (56 गेंद, 8 चौका, 5 छक्का)

भारत को पहला झटका, गिल आउट

भारत को 17वें ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. जेमी ओवरटन की गेंद पर शुभमन गिल बोल्ड हो गए. गिल ने 52 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए. गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान में उतरे हैं.
विराट कोहली – 0 (1 गेंद, 0 चौका, 0 छक्का)
रोहित शर्मा – 73 (48 गेंद, 7 चौका, 5 छक्का)

रोहित के बाद गिल ने भी जमाया अर्धशतक, भारत का स्कोर 100 के पार

इंग्लैंड के 304 रन के स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 16 ओवर में बिना विकेट गंवाये 127 रन बना लिया है. रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है.
रोहित शर्मा – 73 (48 गेंद, 7 चौका, 5 छक्का)
शुभमन गिल- 56 (49 गेंद, 8 चौका, 1 छक्का)

रोहित शर्मा का तूफानी अर्धशतक

कप्तान रोहित शर्मा इस समय विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित शर्मा का वनडे में यह तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है. इससे पहले 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. जबकि कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 29 गेंदों में अर्धशतक जमाया था.

फ्लडलाइट बंद होने से मैच बाधित

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे वनडे मैच को बीच में रोक देना पड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय पारी के 7वें ओवर में अचानक फ्लडलाइट बंद हो गई. जिसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान से बाहर आ गए. अभी तक मैच शुरू नहीं हो पाया है. रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए.

6 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर

6 ओवर की समाप्ति के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना कोई नुकसान के 48 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 29 और शुभमन गिल 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
रोहित शर्मा – 29 (18 गेंद, 1 चौका, 3 छक्का)
शुभमन गिल- 19 (17 गेंद, 3 चौका, 0 छक्का)

4 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर

4 ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 30 रन का स्कोर बना लिया है. इस समय रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं.
रोहित शर्मा – 26 (15 गेंद, 1 चौका, 3 छक्का)
शुभमन गिल- 8 (11 गेंद, 2 चौका, 0 छक्का)

दो ओवर बाद भारत का स्कोर

दो ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना कोई नुकसान के 12 रन है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं.
रोहित शर्मा – 18 (11 गेंद, 0 चौका, 2 छक्का)
शुभमन गिल- 0 (3 गेंद, 0 चौका, 0 छक्का)

लिविंगस्टोन ने अंत में 49 रन की पारी खेली

इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंचाने में लियाम लिविंगस्टोन की पारी का अहम योगदान रहा.

46 ओवर के बाद

इंग्लैंड 261-6
लिविंगस्टोन- 17 रन
गस एटकिंसन- 1 रन

रवींद्र जडेजा की फिरकी में अंग्रेज पस्त

इंग्लैंड डेथ ओवरों में अपनी राह खोता दिख रहा है. जेमी ओवरटन ने जगह बनाने की कोशिश की और जडेजा ने समझदारी से गेंद को हवा में फुल लेंथ पर मिडिल और ऑफ पर फेंक दी. जेमी ओवरटन ने गेंद को लाइन के पार पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन गेंद घूम गई और वह वाइड मिड-ऑफ की ओर आसमान में उड़ गई. गिल ने गेंद को नीचे रखा और दूसरा कैच लपका. जडेजा ने अपने 10 ओवर में 3 विकेट लेकर 3 फेर के साथ समाप्त की. ओवरटन 6 रन बनाकर आउट.

रवींद्र जडेजा ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई

जो रूट दो तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे और वे 69 रन बनाकर अपनी पारी आगे बढ़ा रहे थे. लेकिन रवींद्र जडेजा ने उनकी 6 चौकों वाली पारी को समाप्त कर दिया.
इंग्लैंड ने 44 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं.

39वें ओवर में इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, बटलर आउट

हार्दिक पांड्या ने 39वें ओवर की चौथी गेंद पर चौथा झटका दिया. उन्होंने जोस बटलर को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. बटलर ने 35 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौकों की मदद से 34 रन बनाए. इस बीच जो रूट ने अपना अर्धशतक पूरा किया. रूट ने 60 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया. नये बल्लेबाज के रूप में लियाम लिविंगस्टोन आए हैं.
जो रूट – 53 (62 गेंद, 4 चौका)
लिविंगस्टोन – 4 (2 गेंद, 1 चौका)

36 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर

36 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 205 रन का स्कोर बना लिया है. जो रूट और जोस बटलर की जोड़ी मैदान में जम चुकी है. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अबतक 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
जोस बटलर – 25 (25 गेंद, 2 चौका)
जो रूट – 47 (56 गेंद, 4 चौका)

33 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर

33 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 186 रन बना लिया है. इस समय जो रूट और जोस बटलर मैदान में जमे हुए हैं.
जोस बटलर – 11 (12 गेंद, 1 चौका)
जो रूट – 42 (50 गेंद, 4 चौका)

32 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर

32 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 180 रन है. ब्रूक के आउट होने के बाद जोस बटलर जो रूट के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
जोस बटलर – 11 (12 गेंद, 1 चौका)
जो रूट – 36 (45 गेंद, 3 चौका)

हर्षित राणा ने इंग्लैंड को दिया तीसरा झटका, 31 ओवर के बाद स्कोर 171/3

30वें ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा. हर्षित राणा ने हैरी ब्रूक को 31 के स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. ब्रूक ने 52 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और एक छक्का जमाया. जोस बटलर नये बैटर के रूप में क्रिज में उतरे हैं.
जोस बटलर – 6 (5 गेंद, 1 चौका)
जो रूट – 36 (44 गेंद, 3 चौका)

27 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड की स्थिति

27 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 150 रन बना लिया है. रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी मैदान में है.
जो रूट – 27 (36 गेंद, 2 चौका)
हैरी ब्रूक- 21 (43 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का))

25 ओवर के बाद इंग्लैंड की स्थिति

25 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 138 रन था. जिसमें रूट 19 और हैरी ब्रूक 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
जो रूट- 21 (30 गेंद, 1 चौका)
हैरी ब्रूक- 20 (41 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का)

24 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर

24 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 135 रन था. क्रिज पर जो रूट और हैरी ब्रूक जमे हुए हैं.
जो रूट- 19 (28 गेंद, 1 चौका)
हैरी ब्रूक- 18 (37 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का)

इंग्लैंड 18 ओवर के बाद

107 रन 2 विकेट के नुकसान पर
क्रीज पर जो रूट और हैरी ब्रूक मौजूद हैं.

जो रूट- 9 (14 गेंद)
हैरी ब्रूक- 3 (10 गेंद)

जडेजा और चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली है.

बेन डकेट चलते बने, जडेजा ने दिया दूसरा झटका

इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने इस मैच में आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली थी. उन्होंने आउट होने से पहले 56 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज डकेट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. लेकिन जडेजा की गेंद पर लंबा छक्का मारने के प्रयास में हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट हो गए.

वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई पहली सफलता

वरुण चक्रवर्ती ने भारत को पहली सफलता दिलाई. फिलिप साल्ट को अपनी फिरकी में फंसाकर चक्रवर्ती ने 11वें ओवर में आउट करवाया. साल्ट तेज शॉट लगाकर छक्का मारने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गेंद ने लीडिंग एज लिया और ऊपर उठ गई और जडेजा न कोई गलती नहीं की. साल्ट 26 रन बनाकर आउट हुए.
इंग्लैंड- 11 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन

इंग्लैंड के ओपनर्स की धमाकेदार शुरुआत

बेन डकेट और पिल साल्ट इस बार कोई गलती नहीं कर रहे. कप्तान रोहित शर्मा पहले पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं. 10 ओवर में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 75 रन बनाए. बेन डकेट ने भारत के खिलाफ इस मैच में अपना छठवां पचासा जड़ा.

कैप्टन रोहित विकेट की तलाश में फिर हार्दिक को लाए

नागपुर में खेले गए पहले मैच में ओपनर फिल साल्ट ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला था. इस मैच में बेन डकेट ने यह जिम्मेदारी उठाई है. उन्होंने अब तक 26 गेंदों पर 38 रन की पारी खेल दी है. इसमें 8 चौके शामिल हैं. पहले मैच में इसी तरह जब भारत को विकेट की तलाश थी, तो रोहित शर्मा ने हार्दिक पर भरोसा जताया था. इस मैच में भी कैप्टन ने फिर उन्हीं पर भरोसा जताया है. फिलहाल इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज दनादन खेल रहे हैं.
इंग्लैंड- 63/0 ओवर- 8
फिलिप साल्ट- 19 गेंद- 14 रन (2 चौके)
बेन डकेट- 30 गेंद- 45 रन (9 चौके)

वरुण चक्रवर्ती बने दूसरे सबसे उम्रदराज वनडे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

भारत ने इस मैच में वरुण चक्रवर्ती को कुलदीप यादव की जगह मौका देने का फैसला किया है. वे 33 साल 164 दिन में अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं. उनसे आगे 1974 में पदार्पण करने वाले फारुख इंजीनियर हैं, जिन्होंने 36 साल 138 दिन में इंग्लैंड के खिलाफ ही डेब्यू किया था.  
36 वर्ष 138 दिन- फारुख इंजीनियर बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1974
33 वर्ष 164 दिन- वरुण चक्रवर्ती बनाम इंग्लैंड, कटक 2025 *
33 वर्ष 103 दिन- अजीत वाडेकर बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1974
32 वर्ष 350 दिन- दिलीप दोशी बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 1980
32 वर्ष 307 दिन- सैयद आबिद अली बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1974

इंग्लैंड ने फिर की तेज शुरुआत

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरू की. उसकी तरफ से फिलिप साल्ट और डकेट क्रीज पर हैं. जबकि भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने आक्रमण की शुरुआत की. पहले मैच की तरह ही कटक मैच में भी दोनों ओपनर्स ने तेज बल्लेबाजी करने का प्रयास किया है. 4 ओवर में ही इंग्लैंड ने 28 रन बना लिए हैं. बेन डकेट 5 चौके के साथ 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं फिलिप साल्ट 1 चौके के साथ 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

कैप्टन हिटमैन भी बना सकते हैं कई कीर्तिमान

रोहित शर्मा के पास वनडे में कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. अगर वह 132 रन बनाते हैं, तो सचिन से तेज 11000 रन पूरे कर लेंगे. रोहित ने अबतक 258 पारियों में कुल 10868 रन बनाए हैं.साथ ही, 22 रन बनाकर राहुल द्रविड़ (10889 रन) से आगे निकल सकते हैं। एक छक्का लगाकर वह क्रिस गेल (331 छक्के) को पीछे छोड़ सकते हैं. रोहित के नाम पर 257 पारियों में 331 छक्के दर्ज हैं.

शमी की निगाहें भी इतिहास रचने पर

मोहम्मद शमी भी इतिहास रचने के करीब हैं. वे इस मैच में अगर 4 विकेट और ले लेते हैं, तो वे वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

रिकॉर्ड बनाने के नजदीक विराट

वनडे क्रिकेट में विराट का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और वह इस फॉर्मेट में 14,000 रन पूरे करने से मात्र 94 रन दूर हैं. यदि वह इस उपलब्धि को हासिल कर लेते हैं, तो सचिन तेंदुलकर (18,426) और कुमार संगकारा (14,234) के बाद यह आंकड़ा छूने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.

रोहित शर्मा ने टीम में बदलाव पर कहा

पहले मैच में यह अच्छा प्रदर्शन था. यही बात मुझे पसंद आई. कुछ समय तक मैदान पर न होने के बावजूद ऊर्जा बहुत अच्छी थी. दो विकेट खोने के बाद यह देखना शानदार था. श्रेयस को अपने इरादे और रवैये पर गर्व है और शुभमन और अक्षर के योगदान को भी नहीं भूलना चाहिए. काली मिट्टी की पिच है इसलिए शायद धीमी गति से खेलें, यही मेरी अपेक्षा है. हमने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. जायसवाल की जगह विराट कोहली को मौका दिया गया है, वहीं कुलदीप को आराम दिया गया है इसलिए वरुण ने पदार्पण किया.

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद कहा

हम आज पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, लंबे समय तक बेहतर खेलेंगे और उम्मीद है कि आज का दिन अच्छा रहेगा. थोड़ी सूखी, काली मिट्टी लग रही है. अच्छा विकेट लग रहा है. इंग्लैंड ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन XI में शामिल हुए हैं. 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद

Exit mobile version