स्लेजिंग पर केएल राहुल ने दी इंग्लैंड को चेतावनी, कहा-हमारे एक खिलाड़ी को टारगेट करोगे तो हम 11 छोड़ेंगे नहीं
भारत (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट (IND vs ENG 2nd Test) मैच में हरा दिया है. लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के आखिरी दिन गेंदबाजों के दम पर टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 151 रन से हरा दिया. केएल राहुल (KL Rahul) ने पहली पारी में 129 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
IND vs ENG 2nd Test: भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 151 रन से रौंदकर लॉर्ड्स पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 272 रन चाहिए थे, लेकिन मेजबान टीम 120 रन पर ही धराशायी हो गयी. लॉर्ड्स में भारत की जीत में केएल राहुल (KL Rahul) बुमराह ( jasprit bumrah) और शमी की ऑलरांडर पारी ने बड़ी भूमिका निभायी. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पहली पारी में 129 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
A memorable game, a terrific fighting spirit on display.
Great win for us as a team at the #homeofcricket 😍🇮🇳
Let's carry on the momentum ⚔️💪 pic.twitter.com/3DgOVnuMY1— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) August 16, 2021
वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की 151 रनों की शानदार जीत के बाद मैन ऑफ द मैच चुने गए केएल राहुल ने स्लेजिंग को लेकर कहा कि ऐसी छींटाकशी का हम लोगों को फर्क नहीं पड़ता है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कई बार इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ी आपस में उलझते नजर आए थे. भारत के सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि हम इस तरह की छींटाकशी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. आप हमारे एक खिलाड़ी को टारगेट करो और हम 11 के 11 वापस उससे भिड़ जाएंगे.
बता दें कि मैच के दौरान ही फील्डिंग के समय राहुल पर इंग्लिश क्राउड ने शैंपेन की बोतल के ढक्कन फेंके थे. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli), मोहम्मद सिराज सहित कुछ और भारतीय खिलाड़ियों की भी जेम्स एंडरसन, जोस बटलर और ओली रॉबिन्सन से बहस हो गई थी. मालूम हो कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन जवाब में जो रूट की सेना महज 120 रनों पर ढेर हो गई. वहीं भारत की लॉर्ड्स में यह 19 मैचों में तीसरी जीत है. उसने इससे पहले 1986 और 2014 में इस ऐतिहासिक मैदान पर जीत दर्ज की थी.