Loading election data...

INDvsENG 2nd Test: पहली पारी में इंग्लैंड 391 रन पर ढेर,180 रन बनाकर नाबाद लौटे जो रूट

IND vs ENG 2nd Test Day 3 : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 391 रन पर सिमट गयी. जिसमें इंग्लैंड को 27 रन की बढ़त मिली. जो रूट 180 रन बनाकर नाबाद लौटे. मैच से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2021 11:14 PM
an image

मुख्य बातें

IND vs ENG 2nd Test Day 3 : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 391 रन पर सिमट गयी. जिसमें इंग्लैंड को 27 रन की बढ़त मिली. जो रूट 180 रन बनाकर नाबाद लौटे. मैच से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

इंग्लैंड की पहली पारी 391 रन पर सिमटी, भारत पर 27 रन की बढ़त

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 391 रन पर सिमट गयी. इस तरह मेजबान टीम ने टीम इंडिया पर केवल 27 रन की बढ़त ही बना पायी. इंग्लैंड की ओर से जो रूट 180 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4, इशांत शर्मा ने 3 और मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाये.

इंग्लैंड को पहली पारी में 9वां झटका, अब भी मैदान पर डटे हैं जो रूट

इंग्लैंड को 9वां झटका लगा है. मार्क वुड को रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने रन आउट किया. वुड ने 23 गेंदों में 5 रप बनाया. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं और एक छोर को संभालकर रखा है.

सिराज का विकेटों का चौका, इंग्लैंड के 8 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को आठवां झटका दिया है. सिराज ने रॉबिन्सन को 6 रन पर आउट कर अपना चौथा शिकार बनाया. सिराज ने अब तक चार विकेट चटकाये हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अब भी शतक जमाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 358 रन है.

इशांत शर्मा ने इंग्लैंड को दिया लगातार दो झटका, मोइन और कुरेन आउट

इशांत शर्मा ने इंग्लैंड को लगातार दो गेंद पर दो झटका दिया. इशांत ने अपने 23वें ओवर की 5वीं गेंद पर पहले मोइन अली को 27 रन पर और फिर अगली गेंद पर सैम कुरेन को शून्य पर आउट किया. इशांत शर्मा ने अब तक तीन विकेट चटकाये हैं.

भारत के सामने चट्टान की तरह अड़े जो रूट, इंग्लैंड पहली पारी में बड़े स्कोर की ओर बढ़ा

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे सत्र का खेल जारी है. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट शतक पूरा करने के बाद भी क्रीज पर जमे हुए हैं. इस समय रूट 145 रन पर खेल रहे हैं. रूट का साथ मोईन अली दे रहे हैं. अली और रूट के बीच 6ठे विकेट के लिए अब तक 47 रनों की साझेदारी बन चुकी है. इंग्लैंड का स्कोर अब तक पांच विकेट पर 330 रन हो चुका है.

इंग्लैंड को पांचवां झटका, बटलर 23 रन पर आउट

इंग्लैंड को दूसरी पारी में पांचवां झटका लगा है. इशांत शर्मा ने बटलर को अपना शिकार बनाया. बटलर ने 42 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाये. इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर इस समय 290 रन है.

जो रूट का बैक-टू-बैक सेंचुरी, लॉर्ड्स में 4 शतक के साथ खास क्लब में शामिल

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बैक-टू-बैक सेंचुरी लगाया है. लॉर्ड्स टेस्ट में शतक जमाकर रूट ने इतिहास रच डाला. लॉर्ड्स में सबसे अधिक शतक जमाने वालों की सूची में रूट 6ठे स्थान पर पहुंच गये हैं. रूट ने लॉर्ड्स में अब तक चार शतक जमा लिया है. रूट ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 109 रन बनाया था.

इंग्लैंड को चौथा झटका, बेयरस्टो 57 रन बनाकर सिराज के शिकार

इंग्लैंड को पहली पारी में चौथा झटका लगा है. मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए बेयरस्टो को अपना तीसरा शिकार बनाया. बेयरस्टो ने 107 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 57 रन बनाये. इंग्लैंड का स्कोर इस समय चार विकेट पर 230 रन है. भारत से अब भी मेजबान टीम 134 रन पीछे है.

इंग्लैंड के लंच तक तीन विकेट पर 216 रन

इंग्लैंड ने शनिवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक पहली पारी में तीन विकेट पर 216 रन बना लिये. इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया. जो रूट अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं जिन्होंने 89 रन बना लिये हैं जबकि दूसरे छोर पर जॉनी बेयरस्टो अर्धशतक पूरा कर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाये थे.

रूट के बाद बेयरस्टो ने भी जमाया अर्धशतक, मैच में इंग्लैंड की दमदार वापसी

कप्तान जो रूट के बाद बेयरस्टो ने भी लॉर्ड्स में अर्धशतक जमा लिया है. चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हो चुकी है. रूट इस समय 88 और बेयरस्टो 51 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 216 रन है.

जो रूट और बेयरस्टो क्रीज पर जमे, इंग्लैंड का स्कोर 200 के करीब

कप्तान जो रूट और बेयरस्टो इस समय क्रीज पर पूरी तरह से जम गये हैं. चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच अब तक 72 रनों की साझेदारी बन चुकी है. जिसमें रूट अर्धशतक बनाकर और बेयरस्टो अपने अर्धशतक के करीब बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर पहली पारी में तीन विकेट पर 181 रन हो चुका है. हालांकि मेजबान टीम अब भी भारत से पहली पारी में पीछे चल रही है.

जो रूट 9000 रन से केवल 57 रन पीछे

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट लॉर्ड्स टेस्ट में 51वां अर्धशतक जमाकर अब भी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस बीच रूट मौजूद टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल करने से केवल 57 रन पीछे रह गये. दरअसल रूट टेस्ट में 9 हजार रन के बेहद करीब हैं. केवल 57 रन और बनाने हैं.

लॉर्ड्स में भारत का दबदबा बरकरार, इंग्लैंड अपने कल के स्कोर के आगे खेलना किया शुरू

लॉर्ड्स में भारत का दबदबा कायम है. तीसरे दिन इंग्लैंड अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 119 रन से आगे खेलना शुरू कर दिया है. कप्तान जो रुट अर्धशतक पूराकर अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं. उनका साथ बेयरस्टो दे रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर इस समय तीन विकेट पर 132 रन है.

इंग्लैंड को बढ़त के लिए अब भी 245 रनों की जरूरत 

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. आज तीसरे दिन टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इंग्लैंड को बढ़त बनाने से रोका जाए. इसके लिए भारत को 7 और विकेट चटकानी होगी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने पहली पारी में तीन विकेट खोकर 119 रन बना लिया है. भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाये थे. दूसरे टेस्ट से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

Exit mobile version