लाइव अपडेट
दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड पहली पारी में 3 विकेट पर 119 रन
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. स्टंप होने के समय इंग्लैंड पहली पारी में तीन विकेट पर 119 रन बना लिया है. स्टंप पर कप्तान जो रूट 48 और बेयरस्टो 6 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. इंग्लैंड अब भी पहली पारी में भारत से 245 रन पीछे है. इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज बर्न्स ने 49 रन बनाये. जबकि भारत की ओर से शमी ने एक और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाये हैं.
भारत की ओर से सिराज ने दो विकेट चटकाये, शमी के खाते में एक विकेट
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने अब तक दो विकेट चटकाये हैं, जबकि मोहम्मद शमी ने अब तक एक विकेट लिये हैं. कप्तान विराट कोहली ने अब तक 6 गेंदबाजों को आजमा लिया है. जिसमें ऑलराउंडर रविंद्र जडजा से उन्होंने अब तक 4 ओवर ही डलवाया है.
इंग्लैंड को तीसरा झटका, बर्न्स को शमी ने किया आउट
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 113 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. मोहम्मद शमी ने 49 के स्कोर अपना शिकार बनाया. रोरी बर्न्स ने 136 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौकों की मदद से 49 रन बनाये.
रुट और बर्नंस 50 के करीब पहुंचे
इंग्लैंड की डगमगाती पारी को जो रुट और रोरे बर्नंस ने संभालाा है और दोनों अर्धशतक के करीब पहुंच गये हैं. रुट 43 और बर्नंस 48 पर खेल रहे हैं.
रुट और बर्नंस ने इंग्लैंड की पारी को संभाला
मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की वजह से अपने दो विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड की पारी को रुट और बर्नंस ने संभाला है. दोनों काफी धैर्यपूर्वक खेल रहे हैं और रुट ने 24 और बर्नंस ने 35 रन बनाये हैं.
सिराज ने इंग्लैंड के दो विकेट चटकाए
मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दो अंग्रेज खिलाड़ियों को चलता कर दिया है. सिराज ने सिबले और हमीद को आउट किया.
इंग्लैंड की धीमी शुरुआत
भारत की पहली पारी में 364 रन के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की शुरुआत काफी धीमी की है. 11 ओवर के बाद स्कोर मात्र 16 रन है और अभी उनके दोनों ओपनर सिबले और बर्नंस छह और नौ रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत की पहली पारी 364 रन पर सिमटी
भारत की पहली पारी 364 रन पर सिमट गयी है. दूसरे सेशन में इंग्लैंड भारत से अभी 361रन से पिछड़ रहा है. राहुल के आउट होने के बाद सिर्फ रविंद्र जडेजा ही 40 रन बना पाये बाकी कोई खिलाड़ी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाये.
इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह आउट
दूसरे दिन के खेल के सेकेंड सेशन में भारत ने नौ विकेट खोकर 364 रन बना लिये हैं. कुछ देर पहले इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह का विकेट गिरा है. मैदान पर अंतिम जोड़ी मौजूद है, लेकिन रविंद्र जडेजा ने धैर्य नहीं खोया है और 40 रन बनाकर खरहे हैं.
लंच के बाद का खेल शुरू
लंच ब्रेक के बाद का खेल शुरू हो गया है और अभी ग्राउंड पर रविंद्र जडेजा 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 91 गेंद खेलकर 31 रन बनाया है, जबकि शर्मा ने 17 गेंद का सामना किया है और दो रन बनाकर खेल रहे हैं.
लंच तक भारत का स्कोर 346/7
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक का खेल हो चुका है. लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 346 रन है. इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा ग्राउंड पर मौजूद हैं.
ऋषभ पंत और शमी आउट
ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 37 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने 58 गेंद में पांच चौके जड़े. जबकि उनके आउट होने के बाद आये मोहम्मद शमी शून्य पर आउट हो गये हैं.
संभल कर खेल रही है ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की जोड़ी
भारत ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद दो विकेट खो दिये हैं. अभी पंत और जडेजा की जोड़ी ग्राउंड पर मौजूद है और दोनों संभलकर खेल रहे हैं और स्कोर को तीन सौ के पार लेकर आ गये हैं.जडेजा 11 और पंत 31 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर खेल रहे हैं.
ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ग्राउंड पर
केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ग्राउंड पर हैं और संभलकर खेलने की कोशिश में हैं.
दूसरे दिन का खेल शुरू, राहुल आउट
दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद केएल राहुल ने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन वे ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 129 रन बनाकर आउट हो गये. उनके बाद अजिंक्य रहाणे आये और मात्र एक रन जोड़कर आउट हो गये.
पहला दिन केएल राहुल और रोहित शर्मा के नाम, पहली पारी में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 276 रन
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहले दिन तीन विकेट पर 276 रन बनाया. पहले दिन की खेल समाप्ति पर रहाणे 1 और केएल राहुल 127 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
भारत को तीसरा झटका, अर्धशतक से चूके विराट कोहली
भारत को कप्तान विराट कोहली के रूप में तीसरा झटका लगा. कोहली 103 गेंदों में 3 चौके की मदद से 42 रन बनाकर रॉबिंसन के शिकार हुए. इसके साथ ही लॉर्ड्स में अच्छी पारी खेलने का कोहली का सपना भी टूट गया. कोहली के आउट होने के बाद रहाणे क्रीज पर आये हैं. भारत का स्कोर इस समय तीन विकेट पर 267 रन है.
लॉर्ड्स में केएल राहुल ने शतक जमाकर रचा इतिहास, भारत के 10वें खिलाड़ी बने
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल ने शतक जड़कर इतिहास रच डाला है. उन्होंने 212 गेंदों में 9 शतक और 1 छक्के की मदद से चौका जड़कर शतक पूरा किया. राहुल का टेस्ट में यह 6ठा शतक है.
लॉर्ड्स में इतिहास रचने से केवल 10 रन पीछे केएल राहुल
लॉर्ड्स में अपने पहले शतक से केएल राहुल केवल 10 रन पीछे हैं. राहुल अगर लॉर्ड्स में शतक बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो ऐसा करने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे. भारत का स्कोर इस समय दो विकेट पर 225 रन बना लिया है.
केएल राहुल का सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया है. पहले टेस्ट की पहली पारी में राहुल ने 84 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरी पारी में 26 रन बनाये थे. इस समय लॉर्ड्स में राहुल 65 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत का स्कोर पहली पारी में दो विकेट पर 166 रन है. रोहित शर्मा 83 और पुजारा 9 रन बनाकर आउट हुए.
भारत को दूसरा झटका, रहाणे 9 रन बनाकर एंडरसन के शिकार
भारत को पहली पारी में दूसरा झटका लगा है. अजिंक्य रहाणे एक बार फिर असफल साबित हुए और 23 गेंदों में 1 चौके की मदद से केवल 9 रन बनाकर एंडरसन के दूसरे शिकार हुए. रहाणे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए कप्तान विराट कोहली आये हैं.
भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा का लॉर्ड्स में शतक जमाने का सपना टूटा
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 145 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 83 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हुए. इसके साथ ही रोहित शर्मा का लॉर्ड्स की धरती पर पहला शतक पूरा करने का सपना भी टूट गया.
लॉर्ड्स में रोहित शर्मा ने जमाया पहला शतक, सचिन को छोड़ा पीछे
लॉर्ड्स में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पहला अर्धशतक जमाया है. भारत के बाहर पहली बार रोहित शर्मा ने इतना बड़ा स्कोर किया है. इस समय रोहित शर्मा 82 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत का स्कोर पहली पारी में अब तक बिना विकेट खोये 114 रन बना लिया है.
रोहित शर्मा ने जमाया अर्धशतक, भारत की बेहतरीन शुरुआत
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बना लिया है. रोहित शर्मा ने 86 गेंदों में 8 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
भारत के बिना किसी नुकसान के 46 रन, बारिश ने रोका खेल
भारत ने बारिश के व्यवधान तक इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां अपनी पहली पारी में 18.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 46 रन बनाये थे. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया लेकिन मैच आधा घंटा देरी से शुरू हुआ. बारिश ने एक घंटे के खेल के बाद फिर से व्यवधान डाला. उस समय रोहित शर्मा 35 और केएल राहुल 10 रन पर खेल रहे थे.
भारत की अच्छी शुरुआत, रोहित-राहुल की जोड़ी मैदान पर
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर चुकी है. 74 ओवर में भारत ने बिना विकेट गंवाये 8 रन बना लिया है. इस समय रोहित शर्मा और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं.
टॉस के बाद फिर से लॉर्ड्स में बारिश शुरू
भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में भी बारिश का साया मंडराने लगा है. पहले टेस्ट में बारिश के कारण टॉस देर से हुआ. आधे घंटे की देरी के बाद टॉस हुआ. उसके बाद फिर से बारिश शुरू हो गयी है, जिसके कारण खेल शुरू होने में देरी होगी.
शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा प्लेइंग इलेवन में शामिल
शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. शार्दुल चोट के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये.
आर अश्विन को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पायी. भारत आज भी चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा है. पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान कोहली ने पहले ही इसकी संभावना जता दी थी.
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन
रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेट कीपर), मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.
भारत प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉड्स में दूसरे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बारिश के कारण टॉस होने में आधे घंटे की देरी हुई. पहला टेस्ट भी बारिश के कारण ड्रॉ पर खत्म हुआ.
दूसरे टेस्ट में बारिश के कारण टॉस में देरी
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से लॉड्स में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. मुकाबला शुरू होने से पहले बारिश शुरू हो गयी, जिस कारण से अब तक टॉस नहीं हो पाया है. पहला टेस्ट भी बारिश के कारण ड्रॉ पर खत्म हुआ.