लाइव अपडेट
भारत के टेस्ट इतिहास में दूसरी बार स्पिनरों ने लगातार दो टेस्ट में एक भी विकेट नहीं लिये
भारत के टेस्ट इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ, जब स्पिनरों ने एक भी विकेट नहीं लिये. पहली बार 1989/90 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में स्पिनरों ने एक भी विकेट नहीं लिये थे.
लॉर्ड्स में बुमराह और शमी ने खेली ऑलराउंडर पारी
लॉर्ड्स में भारत की जीत में बुमराह और शमी की ऑलरांडर पारी ने बड़ी भूमिका निभायी. बुमराह और शमी ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 89 रन की पारी खेली और भारत को चुनौतीपूर्ण बढ़त दिला दी. उसके बाद दोनों ने मिलकर 4 विकेट चटकाये.
दूसरे टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों का रहा दबदबा
दूसरे टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा. मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में 4-4 विकेट चटकाये. सिराज ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के आखिरी दो बल्लेबाजों को एक ही ओवर में पवेलियन भेजा कर टीम इंडिया को जीत दिलाया. पहले बटलर को 25 रन पर आउट किया, फिर पांचवीं गेंद पर एंडरसन को शून्य पर बोल्ड कर दिया. सिराज के अलावा इशांत शर्मा ने दूसरे टेस्ट में कुल 5 विकेट चटकाये. बुमराह ने कुल 3 विकेट लिये. जबकि मोहम्मद शमी ने भी तीन विकेट चटकाये.
टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास, इंग्लैंड को 151 रन से रौंदा
तेज गेंदबाजों की बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 151 रन से रौंदकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 272 चाहिए थे, लेकिन मेजबान टीम 120 रन पर ऑल आउट हो गयी.
इंग्लैंड को 8वां झटका, भारत जीत से केवल दो विकेट दूर
इंग्लैंड को 8वां झटका, भारत जीत से केवल दो विकेट दूरइंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 8वां झटका लगा है. बुमराह ने रॉबिंसन को 9 के स्कोर पर अपना तीसरा शिकार बनाया. भारत को लॉर्ड्स के मैदान पर ऐतिहासिक जीत के लिए केवल दो विकेट चाहिए.
सिराज की घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड को 7वां झटका, भारत जीत से 3 विकेट दूर
मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को दूसरी पारी में 7वां झटका दिया. सिराज ने मोइन अली को अपना पहला शिकार बनाया, फिर अगली गेंद पर सैम कुरेन को भी आउट कर दिया. भारत तीन से अब केवल तीन विकेट दूर है.
मोइन और बटलर ने मोर्चा संभाला
दूसरी पारी में पांच झटका लगने के बाद मोइन अली और बटलर ने इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया है. अली इस समय 12 और बटलर 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंग्लैंड को रूट के रूप में लगा पांचवां झटका, भारत जीत से केवल 5 विकेट दूर
इंग्लैंड को दूसरी पारी में अपना पांचवां विकेट गवां दिया है, वो भी कप्तान जो रूट के रूप में. चाय के बाद बुमराह ने रूट को कोहली के हाथों कैच कराया. रूट 60 गेंदों में 5 चौके की मदद से 33 रन बनाये. इंग्लैंड का स्कोर इस समय 5 विकेट पर 67 रन है.
इंग्लैंड को तीसरा झटका, भारत जीत से केवल 7 विकेट दूर
भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है. इशांत शर्मा ने अपने पहले ही ओवर में हसीब हमीद को अपना शिकार बनाया. शर्मा ने हमीद को 9 के स्कोर पर पगबाधा आउट किया. इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रन चाहिए.
लॉर्ड्स में भारतीय गेंदबाजों का आतंक, इंग्लैंड को लगातार दो झटका
लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह और शमी ने अंग्रेजों पर कहर बरपाया है. पहले बल्लेबाजी में 9वें विकेट के लिए 89 रनों की नाबाद साझेदारी निभायी. अब गेंदबाजी में आतंक मचा रखा है. दूसरी पारी में इंग्लैंड को दो ओवर में दो झटका लगा है. पहले ही ओवर में बुमराह ने रोरी बर्न्स को शून्य पर आउट किया, उसके बाद शमी ने सिबली को खाता खोले बिना पवेलियन का रास्ता पकड़ा दिया. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य दिया है.
इंग्लैंड को पहले ओवर में लगा तगड़ा झटका, बर्न्स को बुमराह ने बनाया अपना शिकार
इंग्लैंड को दूसरी पारी में पहले ही ओवर में तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज बुमराह ने सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को अपना शिकार बनाया. बर्न्स अपना खाता भी नहीं खोल पाये.
भारत ने 298 के स्कोर पर पारी घोषित की, इंग्लैंड को दिया 271 रन का लक्ष्य
लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. खेल के पांचवें दिन टीम इंडिया ने 298 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य रखा. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने नाबाद 56 रन बनाये. जबकि उनके साथ बुमराह 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत की ओर से बुमराह और शमी के बीच 9वें विकेट के लिए 120 गेंदों में कुल 89 रनों की साझेदारी बनी.
भारत के आठ विकेट पर 286 रन
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां लंच तक अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 286 रन बनाये. इस तरह से भारत की कुल बढ़त अब 259 रन की हो गयी है. भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी. लंच के समय मोहम्मद शमी 52 और जसप्रीत बुमराह 30 रन पर खेल रहे थे.
मोहम्मद शमी की आकर्षक पारी, छक्के की मदद से पूरा किया अर्धशतक
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लॉर्ड्स के मैदान पर ऐतिहासिक पारी खेल कर सबको चौंका दिया है. उन्होंने छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. शमी और बुमराह के बीच 9वें विकेट के लिए अब तक 74 रन की साझेदारी बन चुकी है. भारत का स्कोर दूसरी पारी में अब तक 8 विकेट पर 283 रन है. इंग्लैंड पर भारत ने अब तक 256 रनों की बढ़त ले ली है.
बल्लेबाजों ने किया निराश तो बुमराह और शमी ने संभाला मोर्चा
भारत के स्टार बल्लेबाजों ने इंग्लैंड गेंदबाजी आक्रमण के आगे अपना हथियार रख दिया है, लेकिन गेंदबाजों ने संकट में फंस चुकी टीम इंडिया को बाहर निकाल दिया है. बुमराह और मोहम्मद शमी इस समय मोर्चा संभाल लिया है. दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए अब तक 48 रनों की साझेदारी बन चुकी है. बुमराह 22 और शमी 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत का स्कोर 8 विकेट पर 258 रन है. इंग्लैंड पर भारत की बढ़त 231 रन की हो गयी है.
टीम इंडिया को 8वां झटका, इशांत शर्मा 16 रन बनाकर आउट
टीम इंडिया को इशांत शर्मा के रूप में 8वां झटका लगा है. इशांत ने 24 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाये. इशांत को रॉबिन्सन ने अपना शिकार बनाया.
भारत पर मंडराया खतरा, दूसरी पारी में 7 खिलाड़ी आउट
दूसरी पारी में टीम इंडिया को पंत के रूप में 7वां झटका लगा है. पंत 22 रन बनाकर रॉबिन्सन के शिकार हुए. इस समय भारत संकट में फंसा हुआ है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ अब तक केवल 167 रनों की ही बढ़त हो पायी है. भारत का स्कोर इस समय 7 विकेट पर 194 रन है. क्रीज पर इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी जमे हुए हैं.
भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर, आज है फैसले का दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट इस समय बेहद रोमांचक मोड़ पर है. आज फैसले का दिन है. भारत दूसरी पारी में इस समय 6 विकेट पर 181 रन बनाकर खेल रही है. भारत ने इंग्लैंड पर 154 रन की बढ़त बना लिया है. क्रीज पर पंत और इशांत शर्मा की जोड़ी मौजूद है.
खराब रोशनी के कारण खेल बाधित, भारत की इंग्लैंड पर 154 रन की बढ़त
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण रोक दिया गया है. खेल रोके जाने पर भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिया है. इस तरह इंग्लैंड पर भारत की 154 रन की बढ़त हो गयी है. स्टंप पर पंत और इशांत शर्मा की जोड़ी मौजूद थी.
मोइन अली की घातक गेंदबाजी, भारत के 6 बल्लेबाज आउट, पुजारा के बाद जडेजा भी आउट
भारत को दूसरी पारी में 6ठा झटका लगा है. अजिंक्य रहाणे 61 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर आउट हुए. जबकि अली ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी 3 के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेज दिया.
भारत को चौथा झटका, पुजारा अर्धशतक से चूके
भारत को दूसरी पारी में चौथा झटका लगा है. चेतेश्वर पुजारा 45 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले रहाणे ने लॉर्ड्स पर शानदार अर्धशतक जमाया. भारत को स्कोर इस समय 4 विकेट पर 160 रन है.
पुजारा और रहाणे ने भारतीय पारी को संभाला, दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार
दूसरी पारी में तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारतीय पारी को संभाल लिया है. दोनों बल्लेबाज संभलकर खेलते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 48 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का तीन विकेट केवल 55 रन पर ही गिर गया था. उस समय से दोनों खिलाड़ी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
दूसरी पारी में भारत की खराब शुरुआत, तीन विकेट गिरने के बाद पुजारा और रहाणे की जोड़ी मैदान पर
दूसरी पारी में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लंच से पहले ही भारत ने आपने टॉप ऑर्डर बैट्समैन रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को खो दिया. इस समय पुजारा और रहाणे मैदान पर जमे हुए हैं. भारत ने इंग्लैंड पर 36 रन की बढ़त हासिल कर ली है.
भारत के 56 रन पर तीन विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को भारत ने लंच तक दूसरी पारी के तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिये. लंच के समय चेतेश्वर पुजारा तीन और अजिंक्य रहाणे एक रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने केएल राहुल (पांच) , रोहित शर्मा (21) और कप्तान विराट कोहली (20) के विकेट गंवा दिये.
भारत को तीसरा झटका, कप्तान विराट कोहली 20 रन बनाकर आउट
कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से अपने बल्ले से निराश किया. दूसरी पारी में 31 गेंदों में 4 चौकों की मदद से विराट कोहली 20 रन बनाकर सैम कुरेन की गेंद पर आउट हुए. भारत को स्कोर इस समय 3 विकेट पर 56 रन है. इस समय पुजारा और रहाणे मैदान पर जमे हुए हैं.
दूसरी पारी में टीम इंडिया की खराब शुरुआत, राहुल के बाद रोहित शर्मा भी आउट
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. राहुल 5 और रोहित 21 रन बनाकर आउट हुए. दोनों को मार्क वुड ने अपना शिकार बनाया.
केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे पुजारा
केएल राहुल के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने आये हैं. भारत दूसरी पारी में अब तक एक विकेट पर 27 रन बना लिया है और इंग्लैँड की पहली पारी में बढ़त को भी लेवल में कर लिया है.
टीम इंडिया को पहला झटका, केएल राहुल 5 रन बनाकर आउट
दूसरी पारी में टीम इंडिया को बहुत जल्दी पहला झटका लगा. पहली पारी में शानदार शतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल केवल पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गये. राहुल को मार्क वुड ने अपना शिकार बनाया.
दूसरे टेस्ट में नहीं चला बुमराह का जादू
पहले टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले बुमराह का दूसरे टेस्ट में जादू नहीं चल पाया. भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने 94 रन देकर चार विकेट झटके तो अंतिम सत्र में लगातार गेंदों पर दो विकेट झटकने वाले इशांत शर्मा ने 69 रन देकर तीन विकेट चटकाये. जसप्रीत बुमराह (26 ओवर में 79 रन) ने अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को शुरू में परेशान तो किया लेकिन वह कोई विकेट हासिल नहीं कर सके. साथ ही उन्होंने 13 नो बॉल डाली.
इंग्लैंड ने 27 रन की बढ़त हासिल की
कप्तान जो रूट की 180 रन की शानदार नाबाद पारी और जॉनी बेयरस्टो के साथ चौथे विकेट के लिये 121 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने शनिवार को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की.
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड पर बरपाया कहर
दूसरे टेस्ट में भी तेज गेंदबाजों का ही दबदबा रहा. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को आउट किया, तो इशांत शर्मा ने 3 और मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाये. सिराज के लिए इंग्लैंड सीरीज शानदार साबित हो रहा है.
लॉर्ड्स में इंग्लैंड के कप्तान में रचा इतिहास, जमाया नाबाद 180 रन
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दुनिया का हर क्रिकेटर बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 180 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 391 रन के स्कोर तक पहुंचाया.
दूसरी पारी में इंग्लैंड पर शिकंजा कसने के उतरेगी टीम इंडिया
इंग्लैंड को पहली पारी में 391 रन पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया खेल के चौथे दिन दूसरी पारी की शुरुआत करेगी. भारतीय खिलाड़ियों की कोशिश रहेगी मेजबान टीम पर अच्छी बढ़त बनाने की और मैच जीतने की.