IND vs ENG 2nd Test Match Highlights: जसप्रीत बुमराह के 9 विकेट, यशस्वी का दोहरा शतक, गिल की वापसी, PICS
टीम इंडिया के ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया है. विशाखापत्तन में भारत ने चौथे ही दिन जीत हासिल कर ली. दोनों ही पारियों में भारत के गेंदबाजों का दबदबा रहा. जसप्रीत बुमराह ने कुल नौ विकेट चटकाए.
भारत ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. दोनों पारियों में नौ विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में छह विकेट चटकाकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. उन्होंने कई धाकड़ बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जिसमें ओली पोल, जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स भी शामिल थे. बुमराह ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट अपने नाम किए.
रविचंद्रन अश्विन ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने पहली पारी में भले की एक भी विकेट नहीं हासिल किया, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए. अश्विन अब 96 विकेट के साथ इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तो कमाल ही कर दिया. उन्होंने भारत की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर कर पहला दोहरा शतक जड़ा. जायसवाल की पारी में 19 चौके और 7 छक्के लगे. वह 209 रन बनाकर आउट हुए.
शुभमन गिल के रनों का सूखा खत्म हुआ और उन्होंने अपनी 13वीं टेस्ट पारी में न केवल 50 रन का आंकड़ा पार किया, बल्कि शतक भी जड़ा. उनके शतक के दम पर ही भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को 399 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. गिल की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगे.
कुल मिलाकर यह मुकाबला भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. पहली पारी में जसप्रीत बुमराह के छह विकेट के अलावा कुलदीप यादव ने तीन विकेट अपने नाम किए. एक सफलता अक्षर पटेल को मिली. इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा 76 रन जैक क्राउली ने बनाए.
भारत के खिलाफ जेम्स एंडरसन, शोएक बशीर और रेहान अहमद ने प्रभावशाली गेंदबाजी की. तीनों ने ही तीन-तीन विकेट चटकाए. पहली पारी में जायसवाल के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज 35 रन के स्कोर को नहीं छू पाया. दूसरे सबसे ज्यादा 34 रन बनाने वाले गिल थे.
भारत की दूसरी पारी में टॉम हार्टले एक बार फिर खतरनाक साबित हुए. उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए. श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के अलावा नीचले क्रम में कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह हार्टले का शिकार बने. बुमराह और कुलदीप तो खाता भी नहीं खोल पाए.
कुल मिलाकर भारत के लिए सोमवार का दिन अच्छा रहा. भारतीय गेंदबाजों ने चौथे दिन के पहले सत्र में ही इग्लैंड के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया. लंच तक इंग्लैंड के छह बल्लेबाज आउट हो चुके थे. उसके बाद दूसरे सत्र में चार विकेट चटकाकर भारत ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.