IND VS ENG 2nd Test Match: पहली पारी में 134 रन पर इंग्लैंड ढेर, भारत ने बनाये एक विकेट पर 54 रन

IND VS ENG 2nd Test Match LIVE: मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चेन्नई में शुरू हो गया है. दूसरे दिन का खे जारी है, फिलहाल भारतीय टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाए हैं. पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाये हैं.एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गये सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को करारी हार मिली थी. यह मैच भारत के लिए बेहद जरूरी है, अगर वह हारता है तो उसकी टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो जाएंगी. मैच की पल पल की जानकारी के लिए जुड़े रहिए prabhatkhabar.com के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2021 5:59 PM
an image

मुख्य बातें

IND VS ENG 2nd Test Match LIVE: मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चेन्नई में शुरू हो गया है. दूसरे दिन का खे जारी है, फिलहाल भारतीय टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाए हैं. पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाये हैं.एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गये सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को करारी हार मिली थी. यह मैच भारत के लिए बेहद जरूरी है, अगर वह हारता है तो उसकी टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो जाएंगी. मैच की पल पल की जानकारी के लिए जुड़े रहिए prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

पहली पारी में 134 रन पर इंग्लैंड ढेर, भारत ने बनाये एक विकेट पर 54 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. रोहित के साथ चेतेश्वर पुजार 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पारी में 134 रन बनाए.

पहली पारी में 134 रन पर इंग्लैंड ढेर, भारत को पहला झटका, गिल आउट

दूसरी पारी में भारत को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 14 रन बनाकर आउट हो गये. गिल जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गये.

पहली पारी में 134 रन पर इंग्लैंड ढेर, रोहित और गिल क्रीज पर

पहली पारी में इंग्लैंड की पारी 134 रनों पर खत्म हो गयी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर जमे हुए हैं.

सिराज की गेंद पर पंत ने पकड़ा शानदार कैच

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार जारी है. भारत ने इंग्लैंड के 8 विकेट गिरा दिया है. सिराज की गेंद पर पंत से शानदार कैच लेकर मेहमान टीम को छठा झटका दिया. इंग्लैंड का स्कोर - 106/8

भारत की शानदार गेंदबाजी 

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की है. भारत ने इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.

इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, जो रूट आउट

भारत की शानदार शुरूआत

भारत ने गेंद से शानदार शुरुआत की है. ईशांत शर्मा ने पहले ही ओवर के तीसरी ही गेंद पर ओपनर रोरी बर्न्स को LBW किया. ‍वहीं अश्विन ने सीबली को चलता किया. फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर 16-2 है.

भारतीय टीम हुई  ऑल आउट 

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के आज दूसरा दिन है भारतीय टीम इंडिया ऑल आउट हो गयी है. भारत ने 329 रन बनाये हैं. रिषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे.

पंत ने लगाया अर्धशतक

चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. पंत 57 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं.

दूसरे दिन भारत की खराब शुरूआत

भारत की दूसरे दिन की शुरुआत खराब रही है. दिन के दूसरे ही ओवर में पहले उसने अक्षर पटेल और ईशांत शर्मा आउट हो गए. पंत 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उनका साथ देने कुलदीप यादव दे रहे हैं. इंडिया का स्कोर 317-8 है.

IND 300/6: पहले दिन भारत ने 6 विकेट खोकर बनाये 300 रन, रोहित-रहाणे आउट

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाये. रोहित शर्मा ने धमाकेदार 161 रन की पारी खेली. वहीं अजिंक्य रहाणे से अर्धशतक लगाया.

भारत को लगा छठा झटका, अश्विन आउट, भारत का स्कोर 290 के पार

भारत को छठा झटका लगा है. रविचंद्रन अश्विन आउट हो गये हैं. पंत और अक्षर पटेल क्रीज पर जमे हैं. भारत ने 290 का स्कोर पार कर लिया है.

भारत को लगा पांचवां झटका, रहाणे आउट, भारत का स्कोर 280 के पार

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में भारत को पांचवां झटका लगा है. रहाणे 67 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हो गये. ऋषभ पंत का साथ देने क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन आये हैं.

भारत को लगा चौथा झटका, रोहित शर्मा 161 रन बनाकर आउट

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रूप में भारत को चौथा झटका लगा है. रोहित शर्मा 161 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने 231 गेंद का सामना किया. रोहित शर्मा की जगह विकेटकीपर ऋषभ पंत क्रीज पर आये हैं.

रोहित के शतक के बाद अब रहाणे ने जड़ा अर्धशतक

रोहित शर्मा ने 150 रन पूरे कर लिये हैं. इस बीच अजिंक्य रहाणे ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. दोनों ने टीम इंडिया के स्कोर को 230 के पार पहुंचा दिया है. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी हो चुकी है.

रोहित शर्मा के शतक से भारत का स्कोर 200 के पार

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की शानदार शतक से भारत का स्कोर दूसरे टेस्ट में पहले दिन तीन विकेट पर चाय के बाद 200 रन का स्कोर पार कर लिया है. क्रीज पर उनका साथ उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दे रहे हैं. रहाने भी अपने अर्धशतक के काफी करीब हैं.

रोहित शर्मा ने लगाया शानदार शतक

भारत के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है. रोहित ने 131 गेंदों को सामना कर शतक बनया है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया है. वही अजिंक्य रहाणे 35 रन बना कर उनका साथ दे रहे हैं.

लंच के बाद मैच शुरू, इंडिया का स्कोर 127-3

चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड ने लंच से पहले इंडिया को तीन बड़े झटके दिए. पहले पुजारा और उसके बाद कोहली को आउट हो गये. रोहित क्रीज पर जमे हुए हैं. वो 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं रहाणे 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं. लंच तक इंडिया का स्कोर 127-3 है.

कप्तान कोहली बिना खाता खोले आउट

भारत को तीसरा और बड़ा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. उनकी जगह लेने क्रीज पर अजिंक्य रहाणे आये हैं.

रोहित शर्मा का शानदार अर्धशतक 

चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. वहीं रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वो 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पुजारा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 60-1 है.

भारत को लगा पहला झटका, शुभमन गिल शून्य पर ऑउट

भारत को लगा पहला झटका लगा है. शुभमन गिल शून्य पर ऑउट हो गये हैं. चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं.

भारतीय टीम में 3 बदलाव

भारतीय टीम में 3 बदलाव किये गये हैं. अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है. वहीं इंग्लैंड की टीम में चार बदलाव किये गये हैं.

भारत ने जीता टॉस 

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कुछ ही देर में चेन्नई के चेपाक स्टेडियम मे शुरू होने जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

दर्शकों की मैदान पर होगी वापसी

इस मैच से दर्शकों की मैदान पर वापसी होगी और यह भारतीय टीम के लिए ‘टॉनिक’ का काम कर सकता है. भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रवेश के लिए दो मैच जीतने हैं.

दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम 

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, शार्दुल ठाकुर.

कुछ देर में शुरू होगा मैच 

विराट कोहली और जो रूट की कप्तानी में भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज खेला जायेगा. मैच भारतीय मैच भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. मेजबान भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है.

भारत का चैंपियनशिप से बाहर होने का खतरा 

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड की टीम 70.2 प्रतिशत के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गयी है. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस टेस्ट को जीतना होगा. मेजबान टीम यदि इस टेस्ट को हार जाती है तो वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो जायेगी.

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेंइग XI

इंग्लैंड : डॉम सिबली, रोरी बर्न्स, डैन लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स, मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, जैक लीच, ओली स्टोन.

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच से पहले कोहली की कप्तानी को लेकर रहाणे ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड की टीम ने किया बदलाव 

इंग्लैंड ने शुक्रवार को घोषित अपनी 12 सदस्यीय टीम में चार बदलाव किये हैं, जिसमें अनुभवी जेम्स एंडरसन को विश्राम देकर टीम में स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल किया है. कप्तान जो रूट ने कहा कि अंतिम 12 खिलाड़ियों में ब्रॉड के अलावा डोम बेस की जगह मोईन अली, विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फोक्स को शामिल किया गया है.

Exit mobile version