IND VS ENG: रोहित शर्मा ने लगाया शानदार शतक, हिट मैन ने सिक्स लगाने के मामले में बनाया ये स्पेशल रिकॉर्ड

IND VS ENG : चेन्नई में लगाये गये इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई रिकार्ड भी अपने नाम कर लिये है. रोहित ने अपने इस पारी में 2 छक्के भी जमाए , इसके साथ ही हिट मैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने एक कमाल का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2021 2:29 PM

IND VS ENG : भारत के धाकड़ बल्लेबाज हिट मैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है. चेन्नई के चेपाक स्टेडिमय में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक लगाया है. रोहित का यह शतक तब आया जब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल में थी. कप्तान कोहली और शुभमन गिल शून्य पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने रहाणे के साथ कमान संभाली और शानदार शतक लगाया.

चेन्नई में लगाये गये इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा ने कई रिकार्ड भी अपने नाम कर लिये है. रोहित ने अपने इस पारी में 2 छक्के भी जमाए , इसके साथ ही हिट मैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने एक कमाल का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. हिट मैन ने भारत में खेलते हुए 200 छक्के जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने भारत में खेलते हुए 36 छक्के जाए हैं. वही, वनडे में उनके नाम भारत में 115 छक्के दर्ज हैं.

Also Read: IND VS ENG 2nd Test Match LIVE Score: रोहित शर्मा ने लगाया शानदार शतक, भारत का स्कोर 180 के पार

वहीं अगर टी-20 क्रिकेट की बात करे तो रोहित ने भारत में 49 छक्के लगाये हैं. भारत में खेलते हुए छक्के मारने की बात करे तो दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी का नाम आता है. धोनी ने भारत में खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 175 छक्के जमाए हैं. वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर कोहली का नाम आता है, उनके नाम 110 छक्के दर्ज हैं.

बता दें कि चेन्नई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शून्य पर ही आउट हो गये. उसके बाद उनका साथ देने आये पुजारा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टीक सके और 20 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. पुजारा के बाद खेलने आये कप्तान कोहली से लोग बड़ी पारी की उम्मीद कर रही थे, पर इस बार भी उनका बल्ला खामोश रहा. कोहली खाता खोले बिना ही मोइन अली के गेंद पर बोल्ड हो गये.

Next Article

Exit mobile version