IND vs ENG 2nd Test: जानें क्यों नहीं मिला सिराज को मौका, BCCI ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है. बीसीसीआई की एक प्रेस रिलीज के जरिए इसके कारणों की पुष्टि की है.

By Vaibhaw Vikram | February 2, 2024 2:13 PM

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम आज अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है. दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है. बीसीसीआई की एक प्रेस रिलीज के जरिए इसके कारणों की पुष्टि की है. बीसीसीआई ने कहा कि यह निर्णय श्रृंखला की अवधि और हाल के दिनों में उनके द्वारा खेली गई क्रिकेट की मात्रा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. दूसरे मुकाबले में सिराज की जगह आवेश खान को टीम में जगह दी गई है. राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले के चयन के लिए सिराज टीम में मौजूद रहेंगे.

पहले बल्लेबाजी कर रही है भारतीय टीम

भारतीय टीम ने खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर   यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा आए हैं. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. भारतीय टीम ने  इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं हरा है. भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में इस मैदान पर साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मुकाबला खेल चुकी है. भारत ने उस मुकाबले में जीत दर्ज की थी.

Also Read: Khelo India: झारखंड फुटबॉल टीम में शामिल खरसावां के खिलाड़ियों का गांव में भव्य स्वागत
टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने ये कहा

हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच अच्छी लग रही है, पिच अपना काम करेगी, हमें अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है. हैदराबाद में जो हुआ वह इतिहास है, हमें आगे बढ़ने की जरूरत है. हमने उन चीजों पर बात की है जो हमें करने की जरूरत है, अब हमें अपनी योजनाओं पर अमल करने की जरूरत है. मुझे लगा कि हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमारा इरादा वैसा नहीं था.’ इसी तरह गेंदबाजी में दूसरी पारी में ओली पोप ने शानदार पारी खेली. चोटें खेल का अभिन्न अंग हैं, इसलिए हमारे पास बेंच पर बैठे लोग हैं. दो अप्रत्याशित बदलाव – जडेजा और केएल राहुल बाहर, और सिराज को आराम दिया गया है. हमारे पास मुकेश, कुलदीप और रजत पाटीदार हैं जो पदार्पण कर रहे हैं.

Also Read: IND vs ENG: जानें कौन हैं रजत पाटीदार, जिसने टेस्ट डेब्यू में विराट कोहली को किया रिप्लेस
टॉस हारने के बाद बेन स्टोक्स ने ये कहा

हम भी बल्लेबाजी ही करते. पिछला सप्ताह बहुत अच्छा था, लेकिन हम जानते हैं कि भारत मजबूती से वापसी करेगा. हमारी तरह पीछे से आना बहुत सुखद था. हम उससे आत्मविश्वास लेंगे, लेकिन अब नया सप्ताह लड़कों के लिए खेलने के लिए यह एक अद्भुत माहौल है. अपने करियर की शुरुआत में ऐसा अवसर मिलना उनके आत्मविश्वास के लिए चमत्कारिक होगा.

भारत की प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव

Also Read: IND vs NEP U-19 WC: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला
इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

Also Read: जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले फास्ट बॉलर

Next Article

Exit mobile version