भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम अच्छे लय में नजर आ रही है. पहले पारी में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा, वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए. इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर समेट गई. वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फेल साबित हुए. विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में 14 रन बनाए और आउट हो गए. रोहित शर्मा अपनी पारी में एक भी चौका नहीं लगा सके. इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले 20 साल के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने रोहित शर्मा का विकेट लिया.
Also Read: इरफान पठान ने शादी की 8वीं सालगिरह पर कराया अपनी पत्नी का दीदार, देखें तस्वीर
भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर शोएब बशीर दूसरे टेस्ट में अपनी टीम में शामिल हो गए हैं. दूसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम के तरफ से डेब्यू मैच खेल रहे शोएब बशीर ने अपनी टीम को निराश किए बिना रोहित शर्मा का कीमती विकेट लिया. भारत की पारी के 18वें ओवर में शोएब बशीर ने रोहित शर्मा को फंसाया.
Also Read: IND vs ENG: रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी पर आया बड़ा अपडेट, टेस्ट सीरीज से हो सकती है छुट्टी
शोएब बशीर की स्पिन गेंद के सामने रोहित शर्मा टीक नहीं सके और अपना विकेट दे बैठे. 18वें ओवर की पहली दो गेंदें खेलने वाले रोहित शर्मा तीसरी गेंद पर स्लिप में कैच आउट हो गए. रोहित शर्मा के आउट होते ही विशाखापट्टनम के स्टेडियम में जमे सभी दर्शक निराश हो गए. रोहित शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है.
Also Read: IND vs ENG: मुकेश कुमार को मिला बुमराह का साथ कहा, ‘मुझसे भी गलतियां…’
इससे पहले वीजा विवाद के कारण शोएब बशीर भारत नहीं आ सके थे. इसलिए वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सके. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल हुए बशीर ने अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लिया.
Also Read: ‘विराट तभी खेलेंगे…’, कोहली की टेस्ट टीम में वापसी पर आया बड़ा अपडेट