विराट कोहली की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में छह विकेट पर 156 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने 46 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन बनाये.
भारतीय पारी के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देख खेल प्रेमी काफी मजे ले रहे हैं. दरअसल विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने जॉर्डन की गेंद पर जोरदार बल्ला घुमाया. पांड्या के शॉट में इतना दम था कि गेंद हवाई सफर तय करते हुए बाउंड्री के बाहर जा गिरी. बाद में जब गेंद को वापस मैदान पर लाया गया तो अंपायर को सेनेटाइज करना पड़ गया.
दरअसल अंपायर ने कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए गेंद को सेनेटाइज किया. मालूम हो इस समय देश के पांच राज्यों में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. गुजरात भी उन पांच राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के रोजाना नये मामलों में इजाफा हो रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. संक्रमण को देखते हुए अगले तीनों टी20 मैच में दर्शकों की मौजूदी को बैन कर दिया गया है.
Also Read: काफी बोल्ड हैं ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया, देखें ग्लैमरस तस्वीरें
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में कप्तान कोहली का साथ देने आये विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने अपने नाम के अनुरूप खेल का प्रदर्शन दिखाया, हालांकि उन्हें अधिक गेंद खेलने का मौका नहीं मिला. पांड्या ने 15 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाये.
गौरतलब है कि तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को केवल 24 रन में तीन झटका लग गया. आउटऑफ फॉर्म सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बार फिर निराश किया और बिना खाता खोले मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गये. रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर पाये और दो चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गये.
कप्तान विराट कोहली ने न केवल तूफानी बल्लेबाजी की बल्कि टीम के रन रेट को भी बनाये रखा और टीम के स्कोर को 156 तक पहुंचाया और आखिर तक आउट भी नहीं हुए.
Posted By – Arbind kumar mishra