IND vs ENG 3rd T20 : विराट कोहली ने टी20 में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे कप्तान बने
IND vs ENG 3rd T20, Virat Kohli records fifties, Virat Kohli 11th half-century as captain in T20 विराट कोहली टी20 में सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने 88 मैचों की 82 पारियों अब तक 27 बार 50 या उसे अधिक रन बनाये हैं. कोहली के बाद भारत के रोहित शर्मा का नंबर आता है. रोहित ने 109 मैचों की 101 पारियों में अब तक 25 अर्धशतक जमाये हैं.
-
विराट कोहली का बतौर कप्तान टी 20 में 11वां अर्धशतक
-
टी20 में कोहली सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी
-
तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने विस्फोट अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों में 4 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 77 रन बनाये. हालांकि विस्फोटक पारी खेलने के बावजूद वो टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाये. इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया.
विस्फोटक पारी के दौरान विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 27 वां अर्धशतक जमाया. इसके साथ ही उन्होंने बतौर कप्तान टी20 में 11वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया और ऐसा करने वाले वो भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने. कोहली के साथ टी20 में बतौर कप्तान सबसे अधिक अर्धशतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के विलियमसन हैं. उन्होंन 49 मैचों में 11 अर्धशतक लगाये हैं. बतौर कप्तान कोहली का यह 43वां मैच है.
टी20 में कोहली सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
विराट कोहली टी20 में सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने 88 मैचों की 82 पारियों अब तक 27 बार 50 या उसे अधिक रन बनाये हैं. कोहली के बाद भारत के रोहित शर्मा का नंबर आता है. रोहित ने 109 मैचों की 101 पारियों में अब तक 25 अर्धशतक जमाये हैं.
कोहली ने टी20 में अब तक नहीं बनाये शतक
दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले विराट कोहली को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले शतक का इंतजार है. उन्होंने अबतक एक भी शतक नहीं बनाये हैं. इस मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं. रोहित ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 शतक बनाये हैं. रोहित के बाद न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो का नंबर आता है. उन्होंने अब तक 3 शतक बनाये हैं. सबसे अधिक शतक बनाने के मामले में केएल राहुल दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं. राहुल अब तक 48 मैचों की 44 पारियों में कुल दो शतक और 12 अर्धशतक जमाये हैं.
Also Read: काफी बोल्ड हैं ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया, देखें ग्लैमरस तस्वीरें
Posted By – Arbind kumar mishra