भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट में गुरुवार से शुरू हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम को पहले सत्र में ही तीन झटके लगे. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बाद, शुभमन गिल और रजत पाटीदार भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए. एक समय टीम इंडिया 33-3 पर संघर्ष कर रहा था. लेकिन एक छोर से रोहित जमे हुए थे और इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे. रवींद्र जडेजा भी उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है.
Also Read: रवींद्र जडेजा के पिता के आरोपों पर उनकी पत्नी रिवाबा ने तोड़ी चुप्पी, कह दी यह बात
बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा भारत
44 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 150 रन था. कप्तान रोहित शर्मा 79 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रवींद्र जडेजा ने इसी ओवर में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. जडेजा पांच चौकों की मदद से 51 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. जबकि रोहित शर्मा ने 10 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन बना चुके हैं. टीम को दोनों ही बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद है. जडेजा का यह 21वां टेस्ट अर्द्धशतक है.
2⃣1⃣st Test FIFTY for Ravindra Jadeja! 👍 👍
This has been a solid knock on his homeground 💪 💪#TeamIndia move closer to 150.
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#INDvENG | @imjadeja | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9WTilAtBZm
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
शुभमन गिल शून्य पर आउट
आउट होने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर आउट हो गए. वार्क वुड की गेंद पर जो रूट ने स्लिप में उनका शानदार कैच लपका. वुड ने शुभमन गिल को शून्य पर आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया. पिछले मुकाबले की दूसरी पारी में काफी समय बाद गिल के बल्ले से शतक निकला था, लेकिन एक बार फिर वह फेल हो गए. रजत पाटीदार को पांच के निजी स्कोर पर टॉम हार्टले ने आउट किया.
Also Read: IND vs ENG: सरफराज का टेस्ट कैप देख फूट-फूटकर रो पड़े माता-पिता, देखें वीडियो
सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को मिला डेब्यू का मौका
मैच से पहले मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को उनका पहला टेस्ट कैप मिला. सरफाराज इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं. सरफराज के माता और पिता मैच देखने के लिए राजकोट स्टेडियम में मौजूद हैं. अपने बेट के डेब्यू पर दोनों ही अपने आंसू नहीं रोक पाए. उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी आज डेब्यू करने का मौका मिला है.
A Test cap is special! 🫡
Words of wisdom from Anil Kumble & Dinesh Karthik that Sarfaraz Khan & Dhruv Jurel will remember for a long time 🗣️ 🗣️
No true Indian will pass this post without liking it 🇮🇳#INDvENG • #SarfarazKhan #INDvENGTestpic.twitter.com/sNBSu4zJBI— Anvar Khan (@anvarkhan63) February 15, 2024