Loading election data...

IND vs ENG 3rd Test Day 1: रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतक से भारत मजबूत, सरफराज ने भी जड़ा पचासा

राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने पहले दिन रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतक के दम पर 326 रन बना लिए हैं. पहले दिन भारत के पांच विकेट गिरे. डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने 62 रनों की महत्वूपर्ण पारी खेली.

By AmleshNandan Sinha | February 15, 2024 11:35 PM
undefined
Ind vs eng 3rd test day 1: रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतक से भारत मजबूत, सरफराज ने भी जड़ा पचासा 9

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के शतक के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन राजकोट में पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए. रोहित ने 131 रन बनाए, जबकि जडेजा 110 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

Ind vs eng 3rd test day 1: रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतक से भारत मजबूत, सरफराज ने भी जड़ा पचासा 10

टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और 62 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. सरफराज बल्ले से शानदार दिख रहे थे, लेकिन वह रन आउट हो गए. रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

Ind vs eng 3rd test day 1: रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतक से भारत मजबूत, सरफराज ने भी जड़ा पचासा 11

भारत की शुरुआत काफी खराब रही. पहले घंटे में ही भारत के तीन बल्लेबाज 33 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा. जायसवाल 10 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल पाए. रजत पाटीदार पांच रन बनाकर आउट हुए.

Ind vs eng 3rd test day 1: रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतक से भारत मजबूत, सरफराज ने भी जड़ा पचासा 12

मार्क वुड ने भारत को पहले सत्र में दो महत्वपूर्ण झटके दिए. उन्होंने जायसवाल और गिल को आउट किया. भारत को तीसरा झटका स्पिनर टॉम हार्टले ने दिया. उन्होंने पाटीदार को आउट किया. इसके बाद रोहित और जडेजा ने भारत की पारी को संवारा.

Ind vs eng 3rd test day 1: रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतक से भारत मजबूत, सरफराज ने भी जड़ा पचासा 13

रोहित शर्मा ने अपनी 196 गेंद की पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाए. मार्क वुड ने ही रोहित को भी आउट किया. रोहित के बाद क्रीज पर आए सरफराज ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए कमजोर गेंद पर चौके बटोरने शुरू किए. उन्होंने 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से अपना अर्द्धशतक पूरा किया.

Ind vs eng 3rd test day 1: रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतक से भारत मजबूत, सरफराज ने भी जड़ा पचासा 14

सरफराज आज एक बड़ी पारी खेल सकते थे, लेकिन जडेजा के साथ तालमेल में कमी होने के कारण वह नन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गए. मार्क वुड के सीधे थ्रो ने स्टंप उखाड़ दिए और सरफराज को बाहर आना पड़ा. उनकी जगह नाइट वाचमैन के रूप में कुलदीप यादव को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है.

Ind vs eng 3rd test day 1: रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतक से भारत मजबूत, सरफराज ने भी जड़ा पचासा 15

भारत के पास दूसरे दिन भी करने को काफी कुछ है. बल्लेबाजी में अब भी भारत के पास जडेजा के अलावा डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन हैं. भारत पहली पारी में 500 के करीब पहुंचने का प्रयास करेगा.

Ind vs eng 3rd test day 1: रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतक से भारत मजबूत, सरफराज ने भी जड़ा पचासा 16

इंग्लैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मार्क वुड रहे. उन्होंने 17 ओवर गेंदबाजी की और 69 रन देकर तीन विकेट चटकाए. टॉम हार्टले को एक सफलता मिली. कामचलाऊ स्पिनर जो रूट सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 13 ओवर में 68 रन लुटाए.

Exit mobile version