11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG : मोटेरा के हाईटेक स्टेडियम में होगी भारत-इंग्लैंड की अगली भिड़ंत, 4 ड्रेसिंग रूम, LED लाइट और भी बहुत कुछ

India vs England Day-night test, Motera Stadium, IND vs ENG 3rd test भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक होने वाला है. सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं और तीसरा टेस्ट जो भी टीम जीतेगी सीरीज पर कब्जा करना उसके लिए आसान हो जाएगा. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट डे-नाइट खेला जाना है. वो भी मोटेरा के हाईटेक स्टेडियम में.

  • भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा

  • मोटेरा स्टेडियम को बनाया हाईटेक, 4 ड्रेसिंग रूम और लगाये गये हैं LED लाइट

  • मोटेरा दुनिया की एक मात्र स्टेडियम है जिसमें अभ्यास और सेंटर पिच के लिये एक ही मिट्टी का इस्तेमाल किया गया

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक होने वाला है. सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं और तीसरा टेस्ट जो भी टीम जीतेगी सीरीज पर कब्जा करना उसके लिए आसान हो जाएगा. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट डे-नाइट खेला जाना है. वो भी मोटेरा के हाईटेक स्टेडियम में.

मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में एलईडी फ्लडलाइट लगायी गयी है जिससे नये लुक के इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 24 फरवरी से शुरू हो रहे आगामी दिन-रात्रि टेस्ट के दौरान हवा में गेंद को आसानी से देखा जा सकेगा.

गुजरात क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अनिल पटेल ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 11 सेंटर पिचें हैं और इसके साथ जिम सहित चार ड्रेसिंग रूम हैं. मोटेरा स्टेडियम में व्यापक पुर्ननिर्माण का काम किया गया जो तब शुरू हुआ था जब मौजूदा बीसीसीआई सचिव जय शाह राज्य क्रिकेट इकाई के अध्यक्ष थे.

इसमें 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है जो मेलबर्न क्रिकेट मैदान से भी अधिक है. जीसीए स्टेडियम में होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिये करीब 55,000 टिकटों को बेचने के लिये रखा गया.

Also Read: IND vs ENG : आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा, देखें कौन अंदर और कौन बाहर

हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नाकआउट दौर भी मोटेरा में ही आयोजित किये गये थे. जीसीए के संयुक्त सचिव पटेल ने कहा, यह दुनिया में एकमात्र स्टेडियम हैं जिसमें मुख्य मैदान पर 11 सेंटर पिचें हैं.

साथ ही हम दुनिया में एकमात्र स्टेडियम है जिसमें अभ्यास और सेंटर पिच के लिये एक ही मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है. हमने बेहतर दृश्यता और परछाई को दूर करने के लिये पूरी गोलाकर छत पर एलईडी लाइट लगायी हैं.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें