Loading election data...

IND vs ENG 3rd Test: भारत ने पहली पारी में बनाए 445 रन, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने जड़ा शतक

कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतक के दम पर भारत ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 445 रन बनाए. रोहित और जडेजा के बाद सरफराज खान ने 62 रनों की पारी खेली.

By AmleshNandan Sinha | February 16, 2024 4:57 PM

India vs England Score 3rd Test Day 2: भारत ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 445 रन बनाए. दूसरे दिन डेब्यूटेंट ध्रुव जुरेल और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आठवें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की. पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का बोलबाला रहा. दोनों ने शतक जड़े. जडेजा दूसरे दिन 112 के स्कोर पर आउट हुए. जबकि पहले दिन रोहित शर्मा ने 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली. डेब्यू करने वाले दूसरे बल्लेबाज सरफराज खान ने अपनी बल्लेबाजी से सबको रोमांचित किया. रन आउट होने वाले इस बल्लेबाज ने 62 रनों की शानदार पारी खेली. दूसरे दिन ध्रुव जुरेल ने 46 और जसप्रीत बुमराह ने 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

रवींद्र जडेजा ने बनाए 112 रन
दूसरे दिन के पहले घंटे में ही कुलदीप यादव (4) और रवींद्र जडेजा (112) को आउट कर इंग्लैंड ने शुरुआती बढ़त बना ली थी. जुरेल ने शानदार संयम दिखाया और सराहनीय धैर्य दिखाया. दूसरे छोर पर अश्विन ने रन-स्कोरिंग की जिम्मेदारी संभाली. इंग्लैंड के लिए, जेम्स एंडरसन ने पारी का अपना पहला विकेट लिया जब उन्होंने दूसरे दिन नाइटवॉचमैन कुलदीप को आउट किया. जो रूट ने एक ऐसी गेंद से जडेजा का विकेट हासिल किया जो तेजी से घूमी.

मार्क वुड ने चटकाए चार विकेट, सरफराज को रन आउट भी किया
मार्क वुड इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बनें. उन्होंने पहली पारी 4/114 के आंकड़े के साथ समाप्त किया. रेहान अहमद ने अश्विन और जुरेल को जल्दी-जल्दी आउट करते हुए दो विकेट लिए. इस पारी में रोहित ने अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया, जबकि जडेजा का यह चौथा टेस्ट शतक था. पहले दिन भारत एक समय 33 रन के स्कोर पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा चुका था. तब रोहित और जडेजा ने 200 से अधिक रनों की साझेदारी की.

सरफराज ने जड़ा तूफानी अर्द्धशतक
टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे सरफराज खान ने तूफानी अर्धशतक जमाकर इंग्लैंड को अपनी दवा का स्वाद चखा दिया. हालांकि, 26 वर्षीय खिलाड़ी दुर्भाग्य से रन आउट हो गए. दूसरे छोर पर जडेजा के साथ उनकी तालमेल में गड़बड़ी हुई, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. मार्क वुड का सीधा थ्रो स्टंप पर जा लगा और सरफराज की 62 रनों की पारी समाप्त हुई. हर कोई उनके शतक का इंतजार कर रहा था. पहले दिन भारत का स्कोर 326/5 था.

सरफराज की बल्लेबाजी के कायल हुए फैंस
रोहित और जडेजा के बाद मैदान पर सरफराज का ही जलवा था. तब शतक के करीब पहुंचने पर जडेजा स्लो हो गए थे, तब सरफराज ने अंग्रेजों की कुटाई चालू रखी. उन्होंने एक से बढ़कर एक दमदार शॉट दिखाए. अपने पहले ही गेंद में मुंबई का यह बल्लेबाज पूरे आत्मविश्वास से भरा दिख रहा था. दोनों के बीच जो पहले 50 रनों की साझेदारी हुई, उनमें सरफराज के 43 रन थे. स्पिनरों पर उन्होंने शानदार स्वीप शॉट खेकर सभी को दंग कर दिया.

Next Article

Exit mobile version