IND vs ENG 3rd Test: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi motera stadium) में में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन भारत मेहमान टीम पर भारी पड़ी. भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक ना चलने दी और अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की फीरकी में अंग्रेज ऐसे फंसे की पूरी टीम 112 रन पर सिमेट दिया. वहीं भारत ने पहली पारी में रोहित शर्मा के नाबाद अर्धशतक की मदद से 3 विकेट खोकर 99 रन बना लिये हैं. वहीं मैच के पहले दिन कई मजेदार घटनाएं भी घटी.
https://twitter.com/ChloeAmandaB/status/1364529863055593476
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में अपना 100 टेस्ट खेल रहे ईशांत शर्मा ने मेहमानों को पहला झटका दिया. और उसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों के विकेट की झड़ी लग गयी. इस बीच 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आगे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और कप्तान कोहली Virat Kohli के बीच कुछ बात-चीत भी हुई. यह वाक्या तब हुआ जब रविचंद्रन अश्विन के ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थें.
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे थे और रविचंद्रन अश्विन के हाथ में गेंद थी. अश्विन जैसे ही आगे बढ़े, स्टोक्स ने उन्हें हाथ दे कर रोक दिया. वह अश्विन का ध्यान भंग करना चाहते थें. पर जैसे ही स्टोक्स ने अश्विन को रोका स्लिप में फीलडिंग कर रहे कोहली आगे आ गये. कोहली स्टोक्स को वक्त ना बर्बाद करने की नसीहत देने लगे. कोहली की सारी बातें संटप माइक में रिकॉर्ड हो गयी.
बता दें किभारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 99 रन बनाये हैं और अब वह इंग्लैंड से केवल 13 रन पीछे है. स्टंप के समय रोहित 57 और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे एक रन पर खेल रहे थे. कप्तान विराट कोहली (27) खेल समाप्त होने से पहले आखिरी ओवर में आउट हुए. रोहित और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान अक्षर पटेल ( 6 विकेट) के अलावा अश्विन ने तीन बल्लेबाजों का आउट किया. एक विकेट इशांत शर्मा को मिला.
Posted by : Rajat Kumar