भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं वहीं इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स संभाल रहे हैं. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम ने पहले दिन लंच ब्रेक से पहले अपने तीन बल्लेबाजों को खो दिया है. शुभमन गिल एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए हैं. वहीं सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने केवल 10 रन की पारी खेली और अपना विकेट गंवा बैठे हैं. बता दें, मैच में रोहित शर्मा भारत की पारी को संभाल रहे हैं. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा है. रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा इस समय क्रीज पर हैं. टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के करीब है, और तीन विकेट गिर चुके हैं.
भारत ने इंग्लैंड की तरफ ही बैजबॉल स्टाइल में शुरुआत की. लेकिन फिर एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 10 रन पर मार्क वुड की गेंद पर जो रूट को कैच थमा बैठे. इसके ठीक बाद शुभमन गिल भी शून्य पर मार्क वुड का शिकार बन गए. फिर रजत पाटीदार भी 5 रन बनाकर आउट हो गए. रजत जब आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर 33 रन था.
टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट के लिए सरफराज और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. ये दोनों ही प्लेयर्स डेब्यू टेस्ट मैच खेलेंगे. सरफराज के करियर का पहला इंटरनेशनल मैच होगा. इन दोनों ही प्लेयर्स को मैच से पहले टीम इंडिया की कैप दी गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. सरफराज टेस्ट कैप लेकर अपने पिता के पास पहुंच गए. यह देख उनके पिता इमोशनल हो गए और आंसू नहीं रोक पाए. उन्होंने सरफराज को गले लगा लिया. सरफराज की मां भी इमोशनल हो गई.
🚨 Team Update 🚨
4⃣ changes in #TeamIndia's Playing XI for Rajkot
Dhruv Jurel and Sarfaraz Khan are all set to make their Test Debuts 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/rk1o1dNQMc
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
From The Huddle! 🔊
A Test cap is special! 🫡
Words of wisdom from Anil Kumble & Dinesh Karthik that Sarfaraz Khan & Dhruv Jurel will remember for a long time 🗣️ 🗣️
You Can Not Miss This!
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#TeamIndia | #INDvENG | @dhruvjurel21 |… pic.twitter.com/mVptzhW1v7
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
सरफराज खान का अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वे फर्स्ट क्लास में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट के 45 मैचों में 3912 रन बनाए हैं. इस दौरान 14 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. सरफराज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 301 रन रहा है. वे लिस्ट ए के 37 मैचों में 629 रन बना चुके हैं. सरफराज ने 96 टी20 मैच भी खेले हैं. इसमें 1188 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज से टक्कर ली है. भारतीय टीम ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के साथ इस मैदान पर एक टेस्ट मुकाबला खेला था. खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 272 रनों के अंतर से हराया था. इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए पृथ्वी शॉ ने 134 रनों की पारी खेली थी, वहीं विराट कोहली ने 139 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. बता दें, इस बार भारतीय टीम के तरफ से विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. मगर रोहित शर्मा और जडेजा इंग्लैंड को धूल चटाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. हमने कुछ बदलाव किये हैं, चार बदलाव किये हैं. कुछ चोटें और कुछ लोग पिछले गेम से वापसी कर रहे हैं. दो नवोदित कलाकार. सिराज और जडेजा वापस आ गए हैं. अक्षर पटेल और मुकेश कुमार चूक गए. यह अच्छी पिच लग रही है, पिछली दो पिचों से बेहतर, जिन पर हमने खेला है. राजकोट की पिच अच्छी मानी जाती है लेकिन जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगी यह खराब होती जाएगी. जरूरत पड़ने पर लोगों ने खड़े होकर टीम के लिए काम किया है. अगले तीन टेस्ट मैच भी पहले दो की तरह ही रोमांचक होंगे. हमें अपना ध्यान यहीं रखना होगा और देखना होगा कि हम कैसे अच्छा कर सकते हैं.
हम भी पहले बल्लेबाजी करते. (अपना 100वां टेस्ट खेलने पर) जब आप मौज-मस्ती कर रहे हों तो समय उड़ जाता है. श्रृंखला में दोनों टीमों का निष्पक्ष प्रतिबिंब रहा है, पहले दो टेस्ट में हमने जिस तरह से चीजें कीं उससे हम बहुत खुश हैं. हमने अच्छा ब्रेक लिया, सभी को आराम करने का मौका दिया. कोई क्रिकेट नहीं था, हमने परिवारों को बाहर निकाला, यह बहुत अच्छा था. इतने लंबे समय तक यहां रहना शारीरिक और मानसिक रूप से कठिन है. यह अच्छा मौका था कि मैं फिर से तैयार हो जाऊं और क्रिकेट से कुछ समय दूर रह सकूं. टेस्ट मैचों में केवल इतने ही क्षण होते हैं कि आप खेल पर कब्ज़ा कर लेते हैं और भारत ने आखिरी मैच में यही किया. हमारे लिए बस एक बदलाव.
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन