19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: फिरकी से फिरंगियों को करेगा परेशान, तीसरे टेस्ट में इस स्टार खिलाड़ी की वापसी

भारतीय टीम 15 फरवरी से राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलेगी. मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा तीसरे टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं.

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने  दूसरे टेस्ट मुकाबले में  जीत का स्वाद चखा. वहीं तीसरा टेस्ट मुकबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. मैच को लेकर दोनों टीमें राजकोट पहुंच चुके हैं और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. मगर इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा तीसरे टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं. वो चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए थे, लेकिन अब पूरी तरह से फिट लग रहे हैं. जडेजा की फिटनेस को लेकर स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपडेट दिया है. कुलदीप ने कहा कि उनके हिसाब से जडेजा तीसरे टेस्ट में खेलेंगे.

Also Read: कतर से रिहा नौसैनिक को लेकर आकाश चोपड़ा का सामने आया बयान कहा, ‘कीचड़ फेंकने वालों…’
हैमस्ट्रिंग के शिकार हुए थे जडेजा

हैदराबाद में खेले गए पांच मैचों के सीरीज के पहले टेस्ट में जडेजा हैमस्ट्रिंग की वजह से टेस्ट से बाहर हो गए थे.  मगर अब उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. साथ ही राजकोट जडेजा का होम ग्राउंड भी है, ऐसे में वो सीरीज में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं. कुलदीप यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है. वह अपना रूटीन कर रहे हैं. उन्होंने कल अपना एक सेशन किया और मुझे लगता है कि वह उपलब्ध (तीसरे टेस्ट के लिए) हैं.’ बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया है. चयनकर्ताओं ने जडेजा और केएल राहुल को फिटनेस टेस्ट पास करने की शर्त के साथ स्क्वॉड में चुना है. राहुल इस टेस्ट में फेल हो गए और वो तीसरे टेस्ट से बाहर रहेंगे. मगर जडेजा ने फिटनेस टेस्ट की शर्त पूरी की, ऐसे में उन्हें खेलते देखा जा सकता है.

Also Read: IND vs ENG: तीसरा टेस्ट कल से, स्टोक्स दर्ज करेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड
अक्षर या कुलदीप किसकी होगी टीम से छुट्टी

खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले में यदि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी होती है तो, भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में फेर बदल देखने को मिल सकते हैं. जडेजा के टीम में वापसी को देखते हुए टीम के एक खिलाड़ी को बेंच पर लाना पड़ेगा. ऐसे में अक्षर पटेल या कुलदीप यादव की प्लेइंग 11 से छुट्टी हो सकती है. टीम से छुट्टी को लेकर इसके जवाब में कुलदीप ने कहा, ‘अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं बहुत खुश रहूंगा. मैं ज्यादा नहीं सोचता कि क्या मैं खेलूंगा या नहीं. मैं अपने दिन को एन्जॉय करता हूं और कड़ी मेहनत करता हूं और यही मेरा प्रोसेस है.’

Also Read: बाहर ट्रेनिंग लेकर पदक जीत रहे हैं झारखंड के साइकिलिस्ट
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस और गस एटकिंसन.

Also Read: IND vs ENG 3rd Test: मैच से पहले जानें राजकोट के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

Also Read: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारत से निलंबन हटाया, WFI को पहलवालों पर कार्रवाई नहीं करने का दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें