-
नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम
-
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने तोड़ा कोरोना गाइडलाइन
-
स्टोक्स ने गेंद पर लगाया लार, अंपायर ने किया सेनेटाइज
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम, जिसे अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा, वहां भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. खेल के पहले दिन टीम इंडिया ने केवल दो सत्र के मेहमान टीम को 112 के स्कोर पर ढेर कर दिया.
लेकिन मैच के दौरान पहले दिन इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स को कोरोना गाइडलाइन तोड़ते हुए पाया गया. बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ दिन/रात्रि तीसरे टेस्ट के शुरुआती दिन गेंद पर लार लगाते हुए देखा गया जिसके बाद गेंद को सैनिटाइज करना पड़ा.
यह घटना 12वें ओवर के अंत में हुई जब स्टोक्स गेंद को चमकाने के लिये लार का इस्तेमाल करते दिखे जिससे अंपायर नितिन मेनन को उनसे बात करनी पड़ी. गेंद को फिर सेनेटाइज किया गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले साल जून में कोरोना महामारी के चलते गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था.
Ind vs Eng, 3rd Test: Umpire sanitises ball after Stokes accidentally applies saliva
Read @ANI Story | https://t.co/f4LqvsSECF pic.twitter.com/Aaz88aq5DD
— ANI Digital (@ani_digital) February 24, 2021
आईसीसी के कोरोना दिशानिर्देशों के अंतर्गत एक टीम को प्रत्येक पारी में दो बार चेतावनी दी जा सकती है लेकिन गेंद पर बार बार लार लगाने से पांच रन की पेनल्टी लगेगी जो बल्लेबाजी कर रही टीम को मिलेंगे. जब भी गेंदबाज गेंद पर लार लगायेगा तो अंपायरों को गेंद से खेल शुरू करने से पहले इसे साफ करना होगा.
Posted By – Arbind kumar mishra