IND vs ENG: भारतीय टीम मौजूद समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज में भारतीय टीम अच्छे लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. पहले टेस्ट मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने शानदार कमबैक करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. चौथे मुकाबले के लिए भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम से रिलीज कर दिया गया है. वहीं भारतीय टीम की ओर से रांची टेस्ट में सिराज का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं मुकेश कुमार का फॉर्म अच्छा नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि रांची में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम अपने प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है. भारतीय टीम की ओर से आकाश दीप को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
आकाश दीप का क्रिकेट करियर
बता दें, आकाश दीप ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 2019 में किया और अब तक उन्होंने 29 मैचों में 103 विकेट चटकाए हैं. आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल के तरफ से खेलते हैं. वहीं आकाश दीप निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. गेंदबाजी के अलावा उन्होंने अपनी टीम को बल्लेबाजी से भी मजबूत बनाया है. वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 32 छक्के और 27 चौके जमा चुके हैं. वहीं, 28 लिस्ट ए क्रिकेट में आकाश दीप ने 24.50 की औसत से 42 विकेट लिए हैं.
भारत ए मुकाबले में झटके सबसे अधिक विकेट
घरेलू क्रिकेट में बंगाल के तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए शानदार प्रदर्शन करके टीम प्रबंधन को प्रभावित किया था. आकाश दीप भारत ए की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तीन मैचों में 13 विकेट झटके थे.
चौथे टेस्ट में बुमराह को आराम
चौथे मुकाबले के लिए भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम से रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उभरा है कि जिस रांची टेस्ट को जीतने के लिए टीम इंडिया को पूरा जोर लगाने की जरूरत है, वहां बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देकर बाहर बैठा दिया गया. रोहित शर्मा यह बात खुद भी जानते हैं कि बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत का तेज आक्रमण तो कमजोर होगा ही, वहीं इसका असर पूरी टीम पर पड़ेगा. यदि इंग्लैंड की टीम ने रांची में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज कर ली तो वह यह सीरीज में बराबरी कर लेगी. अगर ऐसा हुआ तो धर्मशाला में होने वाले पांचवें टेस्ट में भारत को निर्णायक टेस्ट मुकाबला खेलना होगा.
रांची में चल सकता था बुमराह का जादू
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रांची टेस्ट मुकाबले में एक मुख्य गेंदबाज की भूमिका निभा सकते थे. असल बात यह है कि बुमराह वर्तमान में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्हें पिच के साथ अपनी गति का भी साथ मिल रहा है. खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में इस बार पिच की मदद मुख्य तौर पर स्पिन गेंदबाजों की अधिक मिल रही है, मगर बुमराह ने मौजूदा टेस्ट में अब तक 17 विकेट झटके हैं. जो इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा है. विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट मुकाबले में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की थी. वाइजैग में बुमराह ने नौ विकेट झटके थे. बुमराह गेंदों को उन लाइन और लेंथ पर रखते हैं जहां से उनको विकेट मिलता है. इसे देखते हुए बुमराह को रांची में होने वाले टेस्ट मुकाबले में रखना अति आवश्यक था. बुमराह की गैरमौजूदगी भारतीय टीम के लिए खतरा साबित हो सकती है.
केएल राहुल भी टीम से बाहर
हैदराबाद में पहले टेस्ट में 86 और 22 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल की राजकोट टेस्ट के लिए वापसी हुई, लेकिन उनके खेलने की बात उनके फिटनेस पर निर्भर थी. वो फिटनेस टेस्ट क्लियर नहीं कर पाए, नतीजतन उनको तीसरे टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला. अब केएल राहुल रांची में होने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. धर्मशाला में अंतिम टेस्ट मैच में उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर है.
IND vs ENG: रांची टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्कॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
IND vs ENG: टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला