IND vs ENG: जानें चौथे टेस्ट मैच के दौरान कैसा रहेगा रांची का मौसम, क्या बारिश बनेगी विलेन
IND vs ENG: भारतीय टीम 23 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ अपने चौथे टेस्ट मुकाबले को खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान रांची के मौसम का हाल कैसा रहेगा.
IND vs ENG: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. मुकाबले में भारतीय टीम अच्छे लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम ने टेस्ट मुकाबले में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है. अभी दोनों टीम रांची में मौजूद है और 23 फरवरी से अपने चौथे टेस्ट मुकाबले को खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस बार टेस्ट मुकाबले में बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों को अपना लक आजमानते का मौका दिया है. जिसके कुछ खिलाड़ी तो भली भांति भुना रहे हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी नाकाम रहे हैं. भारतीय टीम के ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं तीसरे टेस्ट मुकाबले में अपना डेब्यू मैच खेलने वाले सरफराज के भी बल्ले से काफी रन निकले हैं. जबकि रजत पाटीदार ने अपने प्रदर्शन से सभी को नाखुश किया है. संभावना जताई जा रही है कि रजत को चौथे टेस्ट मुकाबले में प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान रांची के मौसम का हाल कैसा रहेगा. क्या मैच के दौरान बारिश होगी या सभी दर्शकों को बिना रुकावट वाली मैच देखने को मिलेगी.
IND vs ENG: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के दौरान रांची का लगभग साफ रहेगा. आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. मैच के दौरान उच्चतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगी. वहीं रात के समय तापमान गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस हो जाएगी. वहीं 18 किलोमीटर प्रति घंटा की तेजी से हवाएं चलेंगी. वहीं बारिश की संभावना काफी कम है. संभावना जताई जा रही है कि बारिश मैच के पांचवें दिन हो सकती है.
मैच के दौरान मौसम पूर्वानुमान
शुक्र 23: आंशिक रूप से बादल छाएंगे 24 °/ 13 °
शनि 24: ज्यादातर धूप 24 °/ 14 °
रवि 25: आंशिक रूप से बादल छाएंगे 25 °/ 15 °
सोमवार 26: आंशिक रूप से बादल छाएंगे 26 °/ 16 °
मंगलवार 27: पीएम बारिश 23 °/ 16 °
IND vs ENG 4th Test: पिच रिपोर्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में शुरू होगा. मौजूदा पांच मैचों की श्रृंखला में भारत 2-1 से मजबूत बढ़त बनाए हुए है. रांची की पिच को कई भारतीय पिचों की तरह बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है, यह खेल में बाद में स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को सहायता प्रदान करती है.
भारत की ओर से दो बल्लेबाजों का दोहरा शतक
रांची के जेएससीए स्टेडियम में अब तक दो टेस्ट मैच खेले गए हैं. मार्च 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ था, जो ड्रॉ रहा था. वहीं अक्टूबर 2019 में भारत ने इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हराया था. इन दो टेस्ट मैचों में इस मैदान पर छह शतक लगे हैं, जिनमें दो दोहरे शतक शामिल है. भारत की ओर से दो दोहरे शतक रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के नाम हैं.
रोहित शर्मा ने जड़ा है दोहरा शतक
2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 212 रनों की शानदार पारी खेली थी. भारत ने पहली पारी में 497 रन बनाए थे. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने भी शतक ठोका था. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 162 के स्कोर पर आउट हो गई थी. भारत ने मेहमान टीम को फॉलोऑन देते हुए दोबारा बल्लेबाजी का न्यौता दिया. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका 133 रन ही बना सका. इस प्रकार भारत ने यह मुकाबला पारी और 202 रनों से जीता.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा था दोहरा शतक
जेएससीए स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था. उस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक जड़ा था. पुजारा ने 525 गेंद पर 202 रनों की पारी खेली थी. इसी मुकाबले में ऋद्धिमान साहा ने भी 117 रन बनाए थे. भारत ने पहली पारी में 603 रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 451 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पार में 204 रन बनाए और भारत को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. मैच ड्रॉ रहा.
दो मैच में लगे हैं 6 शतक
रोहित शर्मा – 212 रन – बनाम दक्षिण अफ्रीका – 2019
अजिंक्य रहाणे – 115 रन – बनाम दक्षिण अफ्रीका – 2019
स्टीव स्मिथ – 178 रन – बनाम भारत – 2017
ग्लेन मैक्सवेल – 104 रन – बनाम भारत – 2017
चेतेश्वर पुजारा – 202 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2017
ऋद्धिमान साहा – 117 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2017