IND vs ENG 4th Test: ये स्टार बल्लेबाज कर सकता है टीम में वापसी, रांची में बल्ले से मचा सकता है धमाल

IND vs ENG 4th Test: रांची टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की टीम में वापसी हो सकती है.

By Vaibhaw Vikram | February 20, 2024 12:18 PM

IND vs ENG 4th Test: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज में भारतीय टीम अच्छे लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं इंग्लैंड टीम की कमान बेन स्टोक्स संभाल रहे हैं. सीरीज के दौरान जहां इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में जीत हासिल की थी. वहीं भारत को विशाखापत्तनम और राजकोट टेस्ट में विजय प्राप्त हुई. भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाना है. रांची टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की टीम में वापसी हो सकती है. केएल राहुल चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे. खबर सामने आ रही है कि वह अब उस चोट से उबर चुके हैं और चौथे मैच में टीम के साथ खेलते नजर आ सकते हैं.

रांची में खेलते नजर आ सकते हैं केएल राहुल

स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की इस मैच के लिए भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. राहुल को जांघ की मांसपेशियों (क्वाड्रिसेप्स) में चोट लग गई थी, जिससे वह उबर चुके हैं. राहुल अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत के बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. जिसके बाद ये खबर निकल के सामने आ है कि वह अब इस चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और टीम मेन वापसी कर सकते हैं. वहीं बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि राहुल ने पिछले सप्ताह 90 प्रतिशत फिटनेस हासिल कर ली थी.

बुमराह को दिया जा सकता है आराम

चौथा टेस्ट मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट के लिए आराम दिया गया है. इसका मतलब यह हुआ कि रांची के दर्शक बुम बुम बुमराह की गेंदबाजी का आनंद नहीं उठा पाएंगे.

रांची टेस्ट 23 फरवरी से होगा शुरू

रांची टेस्ट जीतने के बाद पांचवा टेस्ट मुकाबला भारत के लिए केवल औपचारिकता रह जाएगा. रांची टेस्ट शुक्रवार 23 फरवरी से शुरू होने वाला है. माना जा रहा है कि स्टार तेज गेंदबाज के कार्य प्रबंधन के लिए उन्हें आराम देने का फैसला किया गया है. इस टेस्ट सीरीज के बाद अधिकतर खिलाड़ी अगले दो महीनों तक आईपीएल में खेलते दिखेंगे. बता दें कि बुमराह पिछले साल अधिकतम समय तक चोट के कारण मैदान से बाहर रहे थे.

जसप्रीत बुमराह हैं सीरीज के टॉस विकेट टेकर

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही इस सीरीज में बुमराह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और वर्तमान में 17 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ऐसे में टॉप पर हैं, जब भारतीय पिचों पर परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल रहती हैं. बुमराह ने तीन टेस्ट मैचों में 80.5 ओवर फेंके हैं. मुकेश कुमार रांची टेस्ट के लिए टीम में शामिल होंगे. उन्हें तीसरे टेस्ट में बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए रिलीज किया गया था.

भारतीय टेस्ट टीम

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

इंग्लैंड टेस्ट टीम

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस, गस एटकिंसन.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम  (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रन से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

Next Article

Exit mobile version