IND vs ENG: अभिषेक शर्मा की 135 रनों की दमदार पारी, भारत ने इंग्लैंड को दिया 248 रनों का लक्ष्य
IND vs ENG 5th T20I: युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अंग्रेजी गेंदबाजों के धागे खोल दिए. उन्होंने 135 रनों का ताबड़तोड़ पारी खेली और भारत के स्कोर 247 तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया. इंग्लैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए 248 रन बनाने होंगे.
IND vs ENG 5th T20I: सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ शतक के दम पर भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड को जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत और इंग्लैंड पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में आमने-सामने हैं. यह एक औपचारिक मुकाबला है, क्योंकि भारत ने पहले ही सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है. अभिषेक शर्मा ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद पर शतक जड़ दिया. अभिषेक की इस पारी के दम पर भारत ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
सैमसन एक बार फिर हुए नाकाम
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका दूसरे ओवर में संजू सैमसन के रूप में लगा. सैमसन 7 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अभिषेक का बल्ला गरजा और उन्होंने तिलक वर्मा के साथ शतकीय साझेदारी की. दोनों ने टीम के लिए 115 रन जोड़े, जिसमें अभिषेक के 89 रन थे. तिलक ने केवल 24 रन जोड़े.
अब हेड कोच पर चला BCCI का चाबुक, गौतम गंभीर के असिस्टेंट पर साथ यात्रा करने पर लगा बैन!
Watch Video: अभिषेक शर्मा ने अंग्रेजों से वसूला ‘लगान’, 37 गेंद पर शतक जड़ मचाया हड़कंप
रुकने का नाम नहीं ले रहे थे अभिषेक
तिलक 24 रन बनाकर आउट हो गए और अभिषेक का बल्ला चलता रहा. एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन अभिषेक का तेवर जस का तस रहा. आखिरकार वह 54 गेंद पर 13 छक्के और 7 चौके की मदद से 135 रन बनाकर ब्रेडन कार्स की गेंद पर कैच हुए. उनका विकेट 18वें ओवर में गिला. उसके बाद भारत केवल 10 रन ही बना पाया और दो विकेट भी गंवाए.
अब बारी भारतीय गेंदबाजों की
एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया 300 के पार जाएगा, लेकिन 10 ओवर के बाद रनों की गति रुक गई, जिससे टीम 250 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई. हालांकि इंग्लैंड के सामने एक बड़ा लक्ष्य है, जिसे हासिल करने के लिए उसके बल्लेबाजों को पूरा दम लगाना होगा. मोहम्मद शमी के पार एक शानदार मौका है कि वह अंग्रेजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान करें.