IND vs ENG 5th T20I: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया, देखें प्लेइंग XI
IND vs ENG 5th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टी20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है. भारत का लक्ष्य एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना होगा. संजू सैमसन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
IND vs ENG 5th T20I: मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ेगी. भारतीय बल्लेबाज अपने पसंदीदा पिच पर रनों का अंबार लगा सकते हैं. भारत ने 3-1 से पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है. यह आखिरी मुकाबला बस औपचारिकता मात्र है, फिर भी सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेगी.
चौथा मुकाबला जिताने वाले हर्षित राणा बाहर
टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, विकेट अच्छा लग रहा है. मुझे उम्मीद है कि ज्यादा ओस नहीं पड़ेगी. आज रात स्टेडियम खचाखच भरा है और हम चाहते हैं कि लड़के जिम्मेदारी लें. यही हमारी मांग है और यही वे कर रहे हैं. आप कभी-कभी असफल हो जाते हैं, खासकर जब आप उच्च जोखिम वाला खेल खेलते हैं. शमी अर्शदीप सिंह की जगह वापस आए हैं. शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
एकबार फिर दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व चैंपियन बना भारत, इस बार बेटियों ने बुलंद किया झंडा
जीत के साथ सीरीज खत्म करना चाहते हैं बटलर
टॉस जीतने के बाद जोस बटलर ने कहा कि हमने कुछ हिस्सों में अच्छा क्रिकेट खेला. हालांकि हमें इसे बेहतर तरीके से अंजाम देना चाहिए था. खेल के खास पलों को भुनाने की जरूरत है. टीम में अच्छा उत्साह है, यह एक अच्छा मैदान है और यहां बहुत अच्छी भीड़ है. यह एक अच्छा विकेट है, मार्क वुड वापस आ गए हैं. बल्लेबाजी के मामने में दोनों टीमें शानदार हैं. हम जीत के साथ अंत करना चाहते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन : संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.