Loading election data...

IND vs ENG, 5th Test: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा महान कपिल देव का यह रिकॉर्ड, हासिल की एक और उपलब्धि

इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया. साथ ही उन्होंने एक और रिकॉर्ड बनाया. SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ 100 विकेट लेने वालों की सूची में शामिल हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2022 11:38 PM

एजबेस्टन, बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट में भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के इंग्लैंड के खिलाफ एक श्रृंखला में एक भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बुमराह ने खेल के चौथे दिन तक दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए हैं. इसी के साथ अब उनके नाम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 23 विकेट हो गये हैं. इससे पहले, कपिल देव ने 1981-82 की सीरीज में 22 विकेट लिये थे.

कपिल देव के नाम 22 विकेट

कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 22 विकेट चटकाये थे. सूची में तीसरे स्थान पर भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 2014 सीरीज में 19 विकेट लिये थे. पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाये थे. ये तीनों शीर्ष क्रम के बल्लेबाज थे. दूसरी पारी में भी बुमराह ने दोनों शीर्ष बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

Also Read: England vs India: जसप्रीत बुमराह ने लारा का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह – 23 विकेट* – 2021-22 – इंग्लैंड में.

कपिल देव – 22 विकेट – 1981-82 – भारत में.

भुवनेश्वर कुमार – 19 विकेट – 2014 – इंग्लैंड में.

बुमराह के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज

बुमराह SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक उत्कृष्ट तेज गेंदबाज के रूप में अपनी योग्यता साबित कर रहे हैं और उनकी धरती पर उनके खिलाफ खेलते हुए 100 टेस्ट विकेट पूरे कर चुके हैं, ऐसा करने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं. चौथे दिन बुमराह ने लैंडमार्क तक पहुंचने के लिए 46 रन पर एक अच्छी तरह से सेट सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉउली को क्लीन बोल्ड किया. क्रॉउली ने गेंद को बाहर समझा और बेल्स उड़ गये. इसके बाद उन्होंने फॉर्म में चल रहे ओली पोप को डक के लिए आउट कर दिया.

Also Read: ENG vs IND Test: ब्रायन लारा ने अपना रिकॉर्ड तोड़ने के बाद जसप्रीत बुमराह को दी ऐसे बधाई
बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

बुमराह के नाम फिलहाल SENA देशों में 101 विकेट हैं. वह अनिल कुंबले (141), इशांत शर्मा (130), जहीर खान (119), मोहम्मद शमी (119) और कपिल देव (119) के अलावा 100 का आंकड़ा पार करने वाले छठे भारतीय गेंदबाज हैं. वह 100 सेना विकेट पूरे करने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं. चार देशों में उनके ज्यादातर विकेट इंग्लैंड में आये हैं. इंग्लैंड में नौ मैचों में, उन्होंने 25.18 की औसत और 2.67 की इकॉनमी रेट से कुल 37 विकेट लिये हैं. अंग्रेजी परिस्थितियों में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 5/64 है.

Next Article

Exit mobile version