25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘द अभिषेक शर्मा शो’, 135 रन की विराट पारी में ध्वस्त हो गए दिग्गजों के कीर्तिमान, देखें पूरी लिस्ट

IND vs ENG: अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में रिकॉर्ड शतक लगाया. मुंबई में खेली गई इस पारी में उन्होंने चार रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में मुंबई में खेले गए आखिरी टी20 मैच में अभिषेक शर्मा का तूफान आया, जिसमें अंग्रेज गेंदबाज बह गए. अभिषेक ने केवल 54 गेंदों पर 135 रन बनाकर बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कई दिग्गजों के कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने टी20 में अपना चौथा सबसे बड़ा स्कोर (247/9) बना दिया. इस बड़े स्कोर के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और 10.3 ओवर में केवल 97 रन पर ऑलआउट हो गए.

अगर अभिषेक की पारी से टूटे रिकॉर्डों की बात करें तो उन्होंने कुल चार कीर्तिमान अपने नाम किए. देखें पूरी लिस्ट-

1. अभिषेक शर्मा ने टी20I में भारत के लिए जड़ा दूसरा सबसे तेज शतक

टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर टीमों के बीच सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अभिषेक शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ केवल 35 गेंदों में शतक जड़ा था, जो अब तक का सबसे तेज टी20 शतक है. इसके बाद भारत के रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने उसी साल श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में ही शतक पूरा किया था. 

अब अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में शानदार शतक लगाकर तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है. इस पारी के दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 39 गेंदों में शतक बनाया था. इसी के साथ, अभिषेक भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर टीमों के बीच सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

रैंकबल्लेबाजटीमगेंदविरोधी टीमवर्ष
1डेविड मिलरसाउथ अफ्रीका35बांग्लादेश2017
2रोहित शर्माभारत35श्रीलंका2017
3अभिषेक शर्माभारत37इंग्लैंड2025
4जॉनसन चार्ल्सवेस्टइंडीज39साउथ अफ्रीका2023

2. टी20I में भारत के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेली गई अपनी धमाकेदार शतकीय पारी के दौरान 13 छक्के लगाए, जिससे वे टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी के दौरान 10 छक्के लगाए थे. 

अभिषेक ने न सिर्फ रोहित का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, बल्कि अच्छे खासे अंतर से उनसे आगे निकल गए. इसके अलावा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा भी अब इस लिस्ट में अभिषेक के पीछे हो गए हैं, जिन्होंने एक पारी में 10-10 छक्के लगाए थे.

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के (एक पारी में)

रैंकखिलाड़ीछक्केमुकाबलास्थानवर्ष
1अभिषेक शर्मा13बनाम इंग्लैंडवानखेड़े2025
2रोहित शर्मा10बनाम श्रीलंकाइंदौर2017
3संजू सैमसन10बनाम साउथ अफ्रीकाडरबन2024
4तिलक वर्मा10बनाम साउथ अफ्रीकाजोहांसबर्ग2024

3. टी20I में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी

अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ 135 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इससे पहले यह रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम था, जिन्होंने 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रन बनाए थे.

अभिषेक ने यह कारनामा शुभमन से भी तेज गति से किया, जहां गिल ने 126 रन के लिए 63 गेंदों का सामना किया था, वहीं अभिषेक ने केवल 54 गेंदों में 135 रन ठोक दिए. इस सूची में तीसरे स्थान पर रुतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने 2023 में नाबाद 123 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली 2024 में बेंगलुरु में 121* रन की पारी के साथ चौथे स्थान पर हैं.

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

रैंकखिलाड़ीस्कोरबनामस्थानवर्ष
1अभिषेक शर्मा135इंग्लैंडवानखेड़े2025
2शुभमन गिल126*न्यूजीलैंडअहमदाबाद2023
3रुतुराज गायकवाड़123*ऑस्ट्रेलियागुवाहाटी2023
4विराट कोहली122*अफग़ानिस्तानदुबई2022
5रोहित शर्मा121*अफग़ानिस्तानबेंगलुरु2024

4. टी20I में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज

भारत के लिए सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. अब दूसरे स्थान पर अभिषेक शर्मा आ गए हैं, उन्होंने 2025 में वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 17 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की. तीसरे स्थान पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 2021 में दुबई में स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. वहीं, इसी सूची में चौथे स्थान पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 2022 में गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था.

भारत के लिए सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)

रैंकखिलाड़ीगेंदबनामस्थानवर्ष
1युवराज सिंह12इंग्लैंडडरबन2007
2अभिषेक शर्मा17इंग्लैंडवानखेड़े2025
3केएल राहुल18स्कॉटलैंडदुबई2021
4सूर्यकुमार यादव18दक्षिण अफ्रीकागुवाहाटी2022

Abhishek Sharma Net Worth: बल्ले से तबाही मचाने वाले अभिषेक शर्मा की है करोड़ों की कमाई, जानें नेट वर्थ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें