17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने अंग्रेजों से वसूला दोगुना ‘लगान’, भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से रौंदा

IND vs ENG: टीम इंडिया ने पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 150 रनों से रौंद दिया है. भारत ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है. युवा सलामी युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 54 गेंद पर 135 रन बनाकर इस जीत की पटकथा लिखी. इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 97 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया.

IND vs ENG: युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के 54 गेंद पर 135 रनों की पारी और दो विकेट के दम पर दम पर भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में 150 रनों से रौंद दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अभिषेक की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड को जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन मेहमान टीम 90 के स्कोर पर सिमट गया. इस बड़ी जीत के साथ भारत ने सीरीज 4-1 से जीत ली. इंग्लैंड की ओर से एक मात्र अर्धशतक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने लगाया. उसके बाद केवल जेकब बेथल ही दहाई के आंकड़े को छू पाए.

मोहम्मद शमी की शानदार इंटरनेशल वापसी

मोहम्मद शमी ने शानदार इंटरनेशन वापसी करते हुए 3 अंग्रेजों का शिकार किया. इससे पहले तीसरे टी20 में शमी एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए थे. वह मुकाबला भारत हार गया था. वरुण चक्रवती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए. रवि बिश्नोई को एक सफलता मिली. कुल मिलाकर भारत ने सभी क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया. भारत की फील्डिंग भी काफी शानदार रही. इंग्लैंड के बल्लेबाज आज मैदान पर बेबस दिखे.

Watch Video: अभिषेक शर्मा ने अंग्रेजों से वसूला ‘लगान’, 37 गेंद पर शतक जड़ मचाया हड़कंप

Abhishek Sharma Net Worth: बल्ले से तबाही मचाने वाले अभिषेक शर्मा की है करोड़ों की कमाई, जानें नेट वर्थ

अभिषेक ने अंग्रेज गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो भारत की ओर से भी अभिषेक के अलावा किसी और बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला. एक समय लग रहा था कि टीम 300 के स्कोर को पार करेगी, लेकिन एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. अभिषेक ने अपना विकेट 18वें ओवर में गंवाया. इसके बाद 12 गेंद पर केवल 10 रन बने और दो विकेट भी गिरे. हालांकि 248 का लक्ष्य इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ.

इंग्लैंड ने पहले ओवर में जड़े 17 रन

इंग्लैंड की ओर से साल्ट ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी को 17 रनों की चोट दी. उन्होंने पहली दो गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद वह दो और एक रन लेने में कामयाब रहे. डकेट के शून्य पर आउट होने के बाद इंग्लैंड एक छोर से लगातार विकेट गंवाता रहा और आखिरकार 10.3 ओवर में 97 के स्कोर पर ढेर हो गया.

T20I मैचों में पूर्ण सदस्य टीम की रनों से सबसे बड़ी हार

168 – भारत बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद 2023
150 – भारत बनाम इंग्लैंड – वानखेड़े 2025*
143 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज – कराची 2018
143 – भारत बनाम आयरलैंड – डबलिन 2018
137 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज – बैसेटेरे 2019
135 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – जोहान्सबर्ग 2024

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें