13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: आकाश दीप ने डेब्यू टेस्ट में ही किया कमाल, 3 धाकड़ बल्लेबाजों को किया आउट

IND vs ENG: भारत के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने पहले टेस्ट में ही कमाल कर दिया. रांची में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट चटका दिए हैं.

IND vs ENG: रांची के जेएससीए स्टेडियम में चल रहे भारत और इंग्लैंड के चौथे टेस्ट मैच में युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट चटकाया. उन्होंने इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट किया. भारत को दूसरी सफलता भी आकाश ने ही दिलवाई. उन्होंने ओली पोप को भी पगबाधा आउट किया. इसके बाद उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली को बोल्ड कर दिया. कुल मिलाकर आकाश दीप का जलवा रहा और उन्होंने अपने डेब्यू में ही अब तक 3 विकेट हासिल कर लिए. पहले दिन के खेल के पहले सेशन में इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट में आराम दिया गया है. ऐसे में आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इसे अच्छी तरह भुनाया.

3 बल्लेबाजों को किया आउट
आकाश दीप को पहली सफलता पारी के चौथे ओवर में ही मिल गई थी, जब उनकी गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने जैक क्राउली का शानदार कैच लपका था. लेकिन थर्ड अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दिया. उसके बाद 10वें ओवर में आकाश ने बेन डकेट को जुरेल के हाथों कैप कराकर अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया और भारत को पहली सफलता दिलाई. उसके बाद आकाश ने उसी ओवर में ओली पोप को पगबाधा आउट किया. 12वां ओवर फेंकने आए आकाश ने क्राउली को बोल्ड कर अपनी पहली गलती सुधार ली.

पिता और भाई के निधन के बाद 3 साल क्रिकेट छोड़ा
बिहार के सासाराम के रहने वाले आकाश दीप को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था लेकिन उनके पिता उन्हें इस बात के लिए डाटते थे. अपने पिता से समर्थन न मिलने के बावजूद, आकाश नौकरी खोजने के बहाने दुर्गापुर चले गये और अपने चाचा के सहयोग से क्रिकेट खेलना शुरू किया. वह एक स्थानीय अकादमी में शामिल हो गए जहां उन्होंने अपनी गति से कई लोगों को प्रभावित करना शुरू किया. इससे पहले कि आकाश अपनी प्रतिभा को कुछ बड़ा कर पाते, उनके पिता को दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया. पिता की मृत्यु के दो महीने बाद आकाश के बड़े भाई की भी मृत्यु हो गई. इस वजह से आकाश को तीन साल क्रिकेट छोड़ना पड़ा और घर चलाने के लिए पैसे कमाने पड़े. लेकिन बाद में वह फिर मैदान पर लौटे अब इंडिया के स्टार बन गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें