13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एक और स्टार बल्लेबाज चोट के कारण सीरीज से बाहर

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले एक और बड़ा झटका लगा है. स्टार बल्लेेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं. उनकी पीठ में एंठन आ गया है और वह शायर रिहैब के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करेंगे.

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट से पहले एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज चोटिल हो गए हैं. अय्यर इस चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी करते समय अपनी पीठ में अकड़न और कमर के क्षेत्र में दर्द की शिकायत की है. इसकी वजह से वह सेलेक्शन के लिए शायद ही उपलब्ध रहें. अगर रिपोर्ट सही हुई तो भारत के लिए यह बड़ा झटका होगा. इससे पहले केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि दोनों की वापसी तीसरे टेस्ट में होगी.

श्रेयस की किट उनके घर भेजा गया

रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि सभी भारतीय क्रिकेटरों के किट विशाखापत्तनम से राजकोट भेजे गये थे, लेकिन श्रेयस अय्यर के की किट मुंबई में उनके घर भेजे गए थे. अय्यर अब रिहैब के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिपोर्ट करेंगे. चोट के बाद 2023 में अय्यर की पीठ की सर्जरी हुई थी. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 काफी नजदीक है. ऐसे में उनकी फिटनेस पर सभी की निगाहें होंगी.

Also Read: IND vs NED: श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने धोनी-रैना का रिकॉर्ड तोड़ा, 8 साल बाद वर्ल्ड कप में हुआ ऐसा

श्रेयस अय्यर की पीठ अकड़ गई है

इस घटना की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि अय्यर ने भारतीय टीम प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ को सूचित किया है कि 30 से अधिक गेंदें खेलने के बाद उनकी पीठ अकड़ जाती है. साथ ही फॉरवर्ड डिफेंस खेलते समय उन्हें कमर में दर्द महसूस होता है. सर्जरी के बाद, वह पहली बार इस समस्या का सामना कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें कुछ हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी गई है. वह बाद में एनसीए जाएंगे.

रवींद्र जडेजा ने दिया अपडेट

दूसरी ओर, रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर यह संकेत दिया है कि वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. जडेजा एनसीए में है. उनके पोस्ट के बाद फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वह केएल राहुल के साथ तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. बात विराट कोहली की करें तो इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी थी कि विराट शायद पूरी सीरीज से चूक जाएं.

Also Read: श्रेयस अय्यर ने चोट के बाद की शानदार वापसी, करियर को लेकर थे चिंतित, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

विराट कब लौटेंगे पता नहीं

खबर में दावा किया गया कि बीसीसीआई को विराट के ब्रेक से वापस आने की तारीख की जानकारी नहीं दी गई है. वह खुद ही बताएंगे कि चयन के लिए कब से उपलब्ध रहेंगे. कुल मिलाकर टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी मुकाबलों में अपनी युवा शक्ति पर ही भरोसा दिखाना होगा. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में युवा यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा, जबकि दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शतक बनाकर अपनी फॉर्म वापस पा ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें