IND vs ENG: अर्शदीप सिंह इतिहास रचने के करीब, जानिए टी20 मैचों किस गेंदबाज रिकॉर्ड है दांव पर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज कोलकाता में पहला टी20 मैच खेला जाएगा. इस मैच में अर्शदीप सिंह के पास रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचने का मौका है. Arshdeep Singh Record.

By Anant Narayan Shukla | January 22, 2025 7:38 AM
an image

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज 22 जनवरी को पांच टी20 मैचों का पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि इंग्लैंड ने जोस बटलर को अपना कप्तान बनाया है. वहीं अक्षर पटेल टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे. भारतीय टीम में लगभग 14 महीने बाद मोहम्मद शमी की वापसी हो रही है. उनके साथ तेज गेंदबाज अर्शदीप और हर्षित राणा भी मौजूद होंगे. वैसे तो लगभग हर मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड ध्वस्त होता है, ऐसे में आइए जानते हैं कि अर्शदीप सिंह भारतीय क्रिकेट में कौन सा रिकॉर्ड बना सकते हैं. 

मोहम्मद शमी अपने पैरों में चोट की वजह से काफी समय तक बाहर रहे, ऐसे में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी का पेसर अर्शदीप ही कर सकते हैं. अर्शदीप सिंह वर्तमान समय में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले साल 2024 में 18 टी20 मैचों में 7.49 की इकोनॉमी से 36 विकेट लिए थे. इसके साथ अर्शदीप इस प्रारूप में फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. जून 2024 में टी20 वर्ल्डकप में भी अर्शदीप ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 17 विकेट लेकर टीम इंडिया को 17 साल विश्वकप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

इतिहास रचेंगे अर्शदीप सिंह

25 वर्षीय फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह के पास इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में अर्शदीप अगर 2 विकेट और ले लेते हैं, तो इतिहास रच देंगे. अर्शदीप लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल के सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड को पीछे कर देंगे. क्योंकि चहल फिलहाल लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, ऐसे में अर्शदीप के लिए यह ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.  

युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए 80 टी20I मैचों में 96 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.19 की रही है. वहीं अर्शदीप के नाम पर केवल 60 मैचों में 8.32 की इकोनॉमी रेट से 95 विकेट हैं. इसी सूची में तीसरे नंबर पर भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं, जिनके नाम पर 87 मैचों में 6.96 की इकॉनमी से 90 विकेट हैं.

टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज

युजवेंद्र चहल-  96 विकेट- 80 मैच
अर्शदीप सिंह-  95 विकेट- 60 मैच
भुवनेश्वर कुमार-  90 विकेट- 87 मैच
जसप्रीत बुमराह-  89 विकेट- 70 मैच
हार्दिक पांड्या-  89 विकेट- 109 मैच

भारत और इंग्लैंड मैचों का शेड्यूल

भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. कोलकाता में पहला मुकाबला 22 जनवरी को आज शाम 7 बजे से होगा. इसके बाद दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई में. तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट. चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे और आखिरी टी20 मैच 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. यह चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के लिए अभ्यास भी मानी जा सकती है, क्योंकि वह भी वनडे फॉर्मेट में ही होनी है. वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में होगा. दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को कटक में और तीसरा एकदिवसीय मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में होगा. 

पहले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें फिल साल्ट और बेन डकेट को ओपनिंग करने का मौका मिलेगा. साल्ट कप्तान जोस बटलर की जगह विकेटकीपिंग भी करेंगे. वहीं इस मैच में उसने तीन फास्ट बॉलर्स को मौका दिया है. गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड टीम के पेस आक्रमण को धार देंगे. वहीं, आदिल राशिद टीम में एकमात्र स्पिनर होंगे.

Ranji Trophy LIVE Streaming: रोहित-कोहली मचाएंगे धूम, मोबाइल पर फ्री में कहां देखें रणजी का लाइव मैच

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

अन्य खिलाड़ी- जेमी स्मिथ, साकिब महमूद, ब्रायडन कार्स, रेहान अहमद

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

भारत ने अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. टीम में शामिल 15 सदस्यीय दल में किसे मौका मिलेगा, यह टॉस के समय ही पता चलेगा. हालांकि पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली हार के बाद इस मैच में जीत कर बुरे दौर को पीछे करना चाहेगी. 

भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

‘इससे दुख क्यों होगा…’ चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने जाने के बाद भी खुश हैं सूर्यकुमार यादव

इंडियन जर्सी पर पाकिस्तान का नाम! BCCI को कबूल नहीं, पीसीबी का रिएक्शन जान माथा पीट लेंगे

Exit mobile version