IND vs ENG: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में बाएं हाथ के फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह ने जबरदस्त गेंदबाजी की. ईडन गार्डन्स में अर्शदीप ने 2 विकेट लेकर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया. अब चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का मौका है. अब वह 100 विकेट का आंकड़ा छूने से मात्र तीन विकेट दूर हैं. अगर चेन्नई में अर्शदीप तीन विकेट हासिल करते हैं, तो वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे, जिन्होंने 100 विकेट पूरे किए हों.
अर्शदीप सिंह कोलकाता टी20 मैच से पहले 60 मैचों में 95 विकेट लेकर भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर थे. लेकिन कोलकाता में दो विकेट लेकर अर्शदीप युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ते हुए 61 मैचों में 97 विकेट पूरे कर लिए हैं. सरदार अर्शदीप ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 61 मैचों में 17.90 की औसत और 8.24 की इकॉनमी से 97 विकेट लिए हैं. अब विकेटों का शतक पूरा करने के लिए अर्शदीप को और तीन विकेट लेने होंगे.
अगर अर्शदीप चेन्नई में ही 100 विकेट पूरे कर लेते हैं, तो वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे. उनसे पहले अफगानिस्तान के राशिद खान 53 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. जबकि नेपाल के संदीप लामिछाने 54वें मैच में 100 विकेट लिए थे. अब देखना होगा कि क्या अर्शदीप 62वें मैच में यह कारनामा कर पाएंगे. वहीं बात करें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो टिम साउदी 164 विकेट लेकर इस गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
टिम साउथी (न्यूजीलैंड) | 164 विकेट |
राशिद खान (अफगानिस्तान) | 161 विकेट |
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) | 149 विकेट |
ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) | 138 विकेट |
मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश) | 132 विकेट |
दूसरे टी20 में भारत जहां सीरीज में अपनी बढ़त को 2-0 करने के इरादे से उतरेगा, वहीं इंग्लैंड की टीम वापसी करने की कोशिश करेगी. कोलकाता में खेले गए पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की थी. चेन्नई के एमए चिदंबर मैदान पर 7 साल बाद कोई टी20 मैच होने जा रहा है. इस मैदान पर दोनों टीमें भी पहली बार भिड़ रही हैं.
चेन्नई मैदान पर टीम इंडिया के टी20 रिकॉर्ड्स, दूसरे मैच में कैसी रहेगी पिच और मौसम, जानें पूरी डिटेल