IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में तोड़ा डाला सबसे बड़ा रिकॉर्ड
IND vs ENG: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह अब टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में बड़ा कारनामा किया है. अर्शदीप टी20I मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले मुकाबले में 2 विकेट चटकाकर युजवेंद्र चहल के 96 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अर्शदीप के खाते में अब 61 मैचों में 97 विकेट हो गए हैं. हालांकि, भारतीय महिला टीम की दो गेंदबाज अर्शदीप सिंह से आगे हैं. दीप्ति शर्मा और पूनम यादव टी20 आई में विकेट चटकाने के मामले में अर्शदीप से आगे हैं.
टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट
97 – अर्शदीप सिंह (61 मैच)
96 – युजवेंद्र चहल (80 मैच)
91 – हार्दिक पांड्या (110 मैच)
90 – भुवनेश्वर कुमार (87 मैच)
89 – जसप्रीत बुमराह (70 मैच)
दीप्ति शर्मा के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा विकेट
दीप्ति शर्मा भारतीय महिला टीम की अहम सदस्य हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 124 टी20I मैच खेले हैं, जिसमें 6.04 की इकॉनमी से उनके नाम 138 विकेट दर्ज हैं. इतना ही नहीं दीप्ति महिला क्रिकेट में दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. दाएं हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाज दीप्ति ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 436.5 ओवर गेंदबाजी की है. हालांकि उन्होंने केवल एक बार ही 4 विकेट हॉल हासिल किया है, इसके बावजूद वह सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं.
दीप्ति शर्मा का बल्लेबाजी में भी जलवा
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बल्लेबाजी में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाली दीप्ति भगवान शर्मा ने 124 टी20I मैचों की 79 परियों में 104.02 की स्ट्राइक रेट से 1086 रन बनाए हैं. दीप्ति के नाम इस फॉर्मेट में कुल दो अर्धशतक भी दर्ज हैं. अपने कैरियर में 95 चौके और 7 छक्के लगाने वाली इस धाकड़ खिलाड़ी का औसत भी 23.60 का है. 27 वर्षीय दीप्ति ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच से किया था.