IND vs ENG: BCCI ने चुपके से बुमराह को किया टीम से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुपके से टीम से बाहर कर दिया. वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है. अपडेटेड टीम में बुमराह का नाम नहीं है.

By AmleshNandan Sinha | February 4, 2025 9:23 PM

IND vs ENG: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई ने उन्हें चुपचाप 16 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज पीठ में ऐंठन के कारण चोटिल हो गए थे. तब से उनकी फिटनेस को लेकर सस्पेंस बढ़ता गया. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना गया था, तब उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीदें जगी थीं. लेकिन अब उन्हें वनडे सीरीज से बाहर कर लिया गया है. वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है.

वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल

जब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा की गई थी, तब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि प्रबंधन को उम्मीद है कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे के लिए फिट हो जाएंगे. लेकिन मंगलवार शाम को बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल करने की सूचना देते हुए एक विज्ञप्ति जारी की, उसमें बुमराह का उल्लेख नहीं किया गया था.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इस धाकड़ गेंदबाज की हुई टीम में इंट्री, अब अंग्रेजों की खैर नहीं

विराट कोहली के पास ‘क्रिकेट के भगवान’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, इतने रन हैं पीछे

एनसीए में रिहैब कर रहे हैं बुमराह

बोर्ड ने अभी तक बुमराह की चोट या इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में उनकी अनुपस्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. फिर भी, इस समय उनका नाम गायब होना चिंता का विषय है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में अब बस दो हफ्ते ही बचे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह पहले ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंच चुके हैं और कुछ दिनों तक बेंगलुरु में रहेंगे. एनसीए में फिजियो से मंजूरी मिलने के बाद ही वह वापसी करेंगे.

11 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी टीम में हो सकता है बदलाव

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. सभी आठ देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने सभी टीमों को 11 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी टीम में अंतिम बदलाव करने का समय दिया है. भारतीय प्रबंधन के पास अब आठ टीमों के टूर्नामेंट में बुमराह की भागीदारी पर अंतिम फैसला लेने के लिए सिर्फ आठ दिन बचे हैं. फिजियो की मंजूरी के बिना स्टार गेंदबाज को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

Next Article

Exit mobile version