19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG : शास्त्री की सख्ती से पंत के प्रदर्शन में आयी निखार…वजन घटाया और ‘अंग्रेजों’ का कर दिया सफाया

IND vs ENG, Ravi Shastri, Rishabh Pant, IND vs England 4th test, Rishabh Pant PLAYER OF THE MATCH भारतीय कोच रवि शास्त्री ने शनिवार को कहा कि ऋषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ यहां चौथे और अंतिम टेस्ट में मैच का रूख बदलने वाला शतक घरेलू सरजमीं पर छठे नंबर के बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ जवाबी-आक्रमण वाली पारी थी.

  • ऋषभ पंत की शतकीय पारी के कायल हुए कोच रवि शास्त्री

  • रवि शास्त्री ने पंत की पारी को छठे नंबर पर किसी भी बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ जवाबी-आक्रमण बताया

  • शास्त्री ने बताया पंत पर की सख्ती, वजन घटना के लिए दिया था निर्देश और कर दिखाया

भारतीय कोच रवि शास्त्री ने शनिवार को कहा कि ऋषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ यहां चौथे और अंतिम टेस्ट में मैच का रूख बदलने वाला शतक घरेलू सरजमीं पर छठे नंबर के बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ जवाबी-आक्रमण वाली पारी थी.

पंत की पारी एहतियात और आक्रामकता का मिश्रण थी जिसमें उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाये और इस पारी ने भारत की शनिवार को पारी और 25 रन की जीत में अहम भूमिका अदा की जिससे टीम ने शृंखला 3-1 से अपने नाम की.

पंत की प्रशंसा करते हुए शास्त्री ने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज की कड़ी मेहनत ने अब रंग दिखाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, उसने पिछले तीन चार महीने कड़ी मेहनत की है जिसके नतीजे सामने हैं. मैंने अभी तक किसी भारतीय द्वारा घरेलू सरजमीं पर, विशेषकर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जब गेंद टर्न कर रही होती है, जो पारियां देखी हैं, उसमें कल की उसकी पारी सर्वश्रेष्ठ जवाबी हमले वाली थी.

Also Read: ICC Test Team Rankings : इंग्लैंड को रौंदकर भारत ICC रैंकिंग में टॉप पर, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से होगी भिड़ंत

उन्होंने कहा, हम उसके लिये सख्त रहे थे. कुछ भी आसानी से नहीं मिलता और उन्हें बताया गया कि उन्हें खेल का और ज्यादा सम्मान करना होगा. उसे थोड़ा वजन कम करना पड़ेगा और अपनी विकेटकीपिंग में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

शास्त्री ने कहा, हम जानते थे कि उसमें प्रतिभा है. वह सच्चा मैच विजेता है और उसने कर दिखाया. शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करते हुए उसे अपनी बल्लेबाजी में तालमेल बिठना पड़ा. उन्होंने कहा, यह दो चरण की पारी थी. उसने रोहित साथ अपनी प्रकृति के खिलाफ (जो आसान नहीं है) जाकर साझेदारी बनायी और 50 रन बनाने के बाद ही ऐसा किया. उसकी कीपिंग शानदार रही.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें