12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG Day 3: भारतीय टीम 134 रनों से पीछे, दूसरे दिन टीम इंडिया ने गंवाए 7 विकेट

IND vs ENG Day 3: भारतीय टीम अभी 134 रनों से पीछे चल रही है. अब देखना ये है कि क्या भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त बनाने में कामयाब हो पाती है.

IND vs ENG Day 3: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज में टीम इंडिया अच्छे लय में नजर आ रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में मिली करारी हार के बाद भारत ने शानदार कमबैक करते हुए 2-1 की बढ़त बना ली है. वहीं चौथा मुकबला रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उनके पहली पारी में 353 रनों पर रोक दिया. वहीं भारतीय टीम ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 219 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए. भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अभी तक सबसे अधिक  73 रनों की पारी खेली. उन्होंने 117 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए. उनकी पारी के बदौलत टीम 219 रनों का आंकड़ा पार कर सकी. वहीं अभी पिच पर भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (17) और ध्रुव जुरेल (30) मौजूद हैं. भारतीय टीम अभी 134 रनों से पीछे चल रही है. अब देखना ये है कि क्या भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त बनाने में कामयाब हो पाती है.

IND vs ENG: रोहित शर्मा के रूप में लगा पहला झटका

कप्तान रोहित शर्मा के रूप में भारत को पारी के तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा. रोहित दो रन के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे. उस समय टीम का स्कोर महज 4 रन था. एक छोर से यशस्वी जायसवाल जमे रहे. इस युवा सलामी बल्लेबाज ने मौके देखकर बाउंड्री निकाले. उनका काफी देर तक साथ शुभमन गिल ने दिया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई.

IND vs ENG: शुभमन गिल एक बार फिर हुए फेल

गिल और जायसवाल की जोड़ी उस समय टूटी जब, शोएब बशीर ने गिल को पगबाधा आउट कर दिया. गिल ने हालांकि रिव्यू का उपयोग किया लेकिन वह आउट करार दिए गए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया. रजत पाटीदार एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए वह 17 रन बनाकर शोएब बशीर की गेंद पर आउट हुए. उसके बाद रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. जडेजा ने आते ही दो छक्के लगाए, लेकिन उन्हें टॉम हर्टले ने जो रूट के हाथों कैच करा दिया.

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने बनाए 73 रन

रवींद्र जडेजा के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने सरफराज खान आए. उनके और जायसवाल के बीच एक साझेदारी पनपने लगी. लेकिन शोएब बसीर की एक शानदार गेंद पर जायसवाल बोल्ड हो गए. उस समय वह 73 रन बनाकर खेल रहे थे. अब पूरा दारोमदार सरफराज के कंधों पर था. लेकिन आज सरफराज भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और टॉम हर्टले की गेंद पर रूट को एक आसान कैच थमा दिया. भारत ने चाय के बाद तक सात विकेट गंवा दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें