रिहैब के डर के बावजूद वापसी का जुनून था बरकरार, मोहम्मद शमी ने बताई साल भर के संघर्ष की कहानी

IND vs ENG: IND vs ENG: कोलकाता में भारत और इंग्लैड के बीच पहले टी20 मैच में टीम इंडिया आज बुधवार को उतरेगी.  14 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  वापसी करने वाल मोहम्मद शमी को टीम में मौका दिया जा सकता है. उन्होंने अपनी रिहैब जर्नी का खुलासा किया है. Mohammad Shami.

By Anant Narayan Shukla | January 22, 2025 2:22 PM
an image

IND vs ENG: कोलकाता में भारत और इंग्लैड के बीच पहले टी20 मैच में टीम इंडिया आज बुधवार को उतरेगी.  14 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाल मोहम्मद शमी को टीम में मौका दिया जा सकता है. नवंबर 2023 में विश्वकप के दौरान शमी को टखने में चोट लग गई थी.  विश्व कप फाइनल हारने के बाद टखने की चोट के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर होना पड़ा था. उन्हें इसकी सर्जरी करानी पड़ी. इसके बाद जब वह राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के करीब थे तभी उनके बाएं घुटने में सूजन आ गई थी. भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद जब उन्होंने रिहैबिलिटेशन शुरू किया तो वह डर की भावना से घिर गए थे, लेकिन राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की दृढ़ इच्छाशक्ति से वह उस चरण से उबरने में कामयाब रहे.

34 वर्षीय तेज गेंदबाज को अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टी20 श्रृंखला के लिए भी टीम में शामिल हैं. शमी ने बीसीसीआई के पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘‘मैंने पूरे एक साल तक इंतजार किया और (पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए) बहुत मेहनत की. रिहैबिलिटेशन के दौरान दौड़ते समय भी चोटिल होने का डर था. किसी भी खिलाड़ी के लिए जब वह टीम में वापसी करने के करीब हो तब चोटिल होना बहुत मुश्किल पैदा करता है. चोटिल होने पर फिर आपको रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) जाना पड़ता है और फिर वापसी करनी होती है.’’ शमी ने हालांकि कहा कि चोट लगने के बाद कोई भी खिलाड़ी अधिक मजबूत बन जाता है.

चोट मानसिक रूप से मजबूत कर देती है

शमी ने पिछले साल नवंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की टीम से खेलते हुए वापसी की थी. इस दौरान उन्होंने शानदार गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी तहलका मचा दिया तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजने की बात की जाने लगी. लेकिन फिर उनके पैर में सूजन आ गई. इस पर शमी ने कहा, ‘‘जब आप चोटिल हो जाते हैं तो मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में आप अधिक मजबूत बन जाते हैं क्योंकि मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए आपको कई चीजें दोहरानी पड़ती हैं.’’ शमी ने कहा कि वह असफलताओं से उबर चुके हैं और आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं. जो होना था हो गया. मैं उस (चोट के) चरण से आगे निकल चुका हूं. यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आपको परिणाम मिलेंगे. मैं इसी में विश्वास करता हूं. यदि आप चोटिल हो जाते हैं तो आपको राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति रखनी होगी. इसलिए (परिस्थितियों से) लड़ो और आगे बढ़ो.’’

मोहम्मद शमी के कुछ इंट्रेस्टिंग रिकॉर्ड्स

  1. SENA में भारत के लिए सर्वाधिक 4 विकेट (16)

2. WC में भारत के लिए सर्वाधिक 4 विकेट (4बार)

3. विश्वकप में लगातार 3 मैचों में 4 विकेट लेने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज

4. 100 और 150 वनडे विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय

5. विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय

IIT BABA ने भारत को जिताया टी20 विश्वकप! किया हैरान करने वाला दावा, बताया रोहित को दे रहा था सलाह, लेकिन…

भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में होगा मुकाबला

भारत और इंग्लैंड 25वीं बार एक दूसरे से मुकाबले में उतर रहे हैं. अब तक हुए 24 मुकाबलों में भारत ने 13 बार तो इंग्लैंड ने 11 बार जीत दर्ज की है. आखिरी बार दोनों टीमें टी20 विश्वकप में भिड़ी थीं, जहां भारत ने 68 रनों से जीत हासिल की थी. सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने अब तक खेली गई सभी टी20 सीरीज जीती हैं, ऐसे में मिस्टर 360 अपना यह रिकॉर्ड कायम रखना चाहेंगे. पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यह मैच शाम को 7 बजे शुरू होगा. इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनल के साथ-साथ लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी.

ऋषभ, बुमराह और सूर्यकुमार एंटी डोपिंग एजेंसी के दायरे में,  NADA ने 2025 के लिए टेस्टिंग पूल में जोड़ा

IND vs ENG: ईडन गार्डन्स में T20 की जंग, क्या सूर्यकुमार तोड़ पाएंगे शाहिद अफरीदी की कप्तानी में बना रिकॉर्ड?

Exit mobile version