Loading election data...

IND vs ENG: पडिक्कल को मिला मौका, टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले बने 5वें खिलाड़ी

IND vs ENG: भारतीय टीम अपना पांचवां मुकाबला धर्मशाला में खेल रही है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. रजत पाटीदार के चोटिल होने के कारण पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. टीम में शामिल होने के साथ ही पडिक्कल ने अपना टेस्ट डेब्यू भी कर लिया.

By Vaibhaw Vikram | March 7, 2024 11:31 AM
an image

IND vs ENG: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है. 7 मार्च (गुरुवार) को भारतीय टीम अपना पांचवां मुकाबला धर्मशाला में खेल रही है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं दूसरी तरफ रजत पाटीदार के चोटिल होने के कारण पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ‘एक्स’ को बताया कि 6 मार्च (बुधवार) को अभ्यास सत्र के दौरान पाटीदार के बाएं टखने में चोट लग गई है.

IND vs ENG:  फॉर्म में चल रहे हैं पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और फिलहाल लाजवाब फॉर्म में हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेली उनकी सिर्फ पिछली छह पारियों की बात करें तो उनके नाम तीन शतक और एक अर्धशतक दर्ज हैं. उनका फर्स्ट क्लास करियर कुल 31 मैचों का रहा है, जिसमें उन्होंने 44.54 की औसत से 2227 रन बनाए हैं. इस दौरान पडिक्कल ने छह शतक और 12 अर्धशतक जमाए हैं.

IND vs ENG:  रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका

धर्मशाला टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल को मौका मिलने की सबसे बड़ी वजह रही रजत पाटीदार का फेल होना, जिन्होंने सीरीज के 3 टेस्ट की 6 पारियों में एक भी बड़ी इनिंग नहीं खेली है. टेस्ट करियर की अपनी पहली इनिंग में पाटीदार ने 32 रन जरूर बनाए लेकिन उसके बाद अगली 5 पारियों में उनका स्कोर 9, 5, 0, 17 और 0 का रहा है.

IND vs ENG:  भारतीय क्रिकेट में दूसरी बार हुआ ऐसा

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा दूसरी बार देखने को मिला है, जब एक ही सीरीज में पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. इससे पहले 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा देखने को मिला था, जहां शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, टी. नटराजन, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था. हालांकि, उस सीरीज में जहां सीनियर खिलाड़ियों के इंजर्ड होने के चलते युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला था. वहीं मौजूदा सीरीज में खिलाड़ियों के डेब्यू की वजह टीम को उनकी जरूरत ज्यादा है.

Exit mobile version