IND vs ENG: ईडन गार्डन्स में T20 की जंग, क्या सूर्यकुमार तोड़ पाएंगे शाहिद अफरीदी की कप्तानी में बना रिकॉर्ड?
IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. इस शृंखला का पहला मैच आज बुधवार को कोलकाता में खेला जाएगा. आइये जानते हैं कि टीम इंडिया का रिकॉर्ड इस मैदान पर कैसा रहा है और पाकिस्तान का वह कौन सा रिकॉर्ड है जो टीम इंडिया तोड़ना चाहेगी.
IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. इस शृंखला का पहला मैच आज बुधवार को कोलकाता में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि इंग्लैंड की अगुवाई जोस बटलर करेंगे. इस मैच में विकेटकीपर फिल साल्ट रहेंगे. कोलकाता में टी20 मैच 2022 के बाद पहली बार हो रहा है. ऐसे में आइये जानते हैं कि टीम इंडिया का रिकॉर्ड इस मैदान पर कैसा रहा है और पाकिस्तान का वह कौन सा रिकॉर्ड है जो टीम इंडिया तोड़ना चाहेगी.
ईडन गार्डन्स पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर भारतीय टीम ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 6 मैचों में जीत मिली है. जिस एक मैच में उसे हार मिली है वह इंग्लैंड के खिलाफ ही थी, 2011 में जब महेंद्र सिंह धोनी भारतीय कप्तान थे. इस मैदान पर कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 5 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है, जबकि 7 बार दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी रही है. भारतीय टीम का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 5 विकेट पर 186 रन है, जो उसने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. इस मैदान पर भारत की सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में आई थी, जिसमें टीम इंडिया ने कीवी टीम को 73 रन से हराया था. ईडन गार्डन्स पर भारत का सबसे न्यूनतम स्कोर 120 रन है, जो 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र हार वाले मैच में आया था.
पाकिस्तान का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
लेकिन इस मैदान पर पाकिस्तान का एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसे भारतीय टीम तोड़ना चाहेगी. इस मैदान में अब सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर है. जो उसने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. पाकिस्तान ने उस मैच में 201 रन बनाए थे. शाहिद अफरीदी की कप्तानी में खेले गए उस मैच में पाक टीम ने अहमद शहजाद और मोहम्मद हफीज के अर्द्धशतक की बदौलत 200 रनों का आंकड़ा पार किया था. दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी मशरफे मुर्तजा की बांग्लादेशी टीम 6 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और पाकिस्तान ने वह मैच 55 रन से जीत लिया. पाकिस्तान के सबसे ज्यादा रन के उस रिकॉर्ड को अब तक कोई भी टीम तोड़ नहीं पाई है. भारतीय टीम के पास इस मैच में शानदार मौका रहेगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 रिकॉर्ड
वहीं बात करें भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों की, तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 24 टी20 मैचों में भिडंत हुई है. इस दौरान 13 बार भारत ने तो 11 बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है. हालांकि, ईडन गार्डन्स के मैदान पर भारत अब तक इंग्लैंड को नहीं हरा सका है. 29 अक्टूबर 2011 को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने मेजबान टीम को कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में छह विकेट से हराया था. हालांकि आखिरी बार जब दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था, तो भारत ने बाजी मारी थी. 2024 के टी20 विश्वकप में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया था.
IND vs ENG: अर्शदीप सिंह इतिहास रचने के करीब, जानिए टी20 मैचों किस गेंदबाज रिकॉर्ड है दांव पर
IND vs ENG: ओस और पिच की चुनौती, टीम इंडिया ने ऐसे की तैयारी, जानें कैसा रहेगा भारतीय स्क्वॉड