IND vs ENG: इंग्लैंड ने टी-20 और वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, जोस बटलर करेंगे कप्तानी
अपने इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया सात जुलाई से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जायेगी. इंग्लैंड ने इसके लिए टीम का एलान कर दिया है. वहीं, गुरुवार को भारत ने भी टी-20 और वनडे टीम का ऐलान किया था. रोहित शर्मा के तब तक ठीक हो जाने की उम्मीद की जा रही है.
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. टी-20 सीरीज की शुरुआत सात जुलाई से एजेस बाउल में होगी. यॉर्कशायर के स्पिनर आदिल राशिद को ईसीबी ने मक्का की हज यात्रा करने के लिए दोनों सीरीज छोड़ने की अनुमति दी है. जो रूट और बेन स्टोक्स को वनडे टीम में शामिल किया गया है.
जोस बटलर बने सफेद गेंद के कप्तान
इयोन मोर्गन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गुरुवार को सफेद गेंद के कप्तान के रूप में नामित होने के बाद जोस बटलर इंग्लैंड का नेतृत्व करेंगे. बर्मिंघम के एजबेस्टन में दोनों टीमों के बीच चल रहे पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के बाद इंग्लैंड और भारत तीन टी-20 आई में आमने-सामने होंगे. टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच सात जुलाई को साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में, 9 जुलाई को एजबेस्टन में और 10 जुलाई को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जायेंगे.
Also Read: IPL 2022 के स्टार जोस बटलर को मिला इनाम, इयोन मोर्गन के बाद बने इंग्लैंड के T20 और वनडे टीम के कप्तान
वनडे सीरीज 12 जुलाई से होगी शुरू
तीन वनडे 12 जुलाई, 14 जुलाई और 17 जुलाई को क्रमश: द ओवल, लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जायेंगे. भारत ने भी गुरुवार को ही टी-20 और वनडे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टी-20 और वनडे मुकाबलों के समय तक नियमित कप्तान रोहित शर्मा के ठीक होने की उम्मीद की जा रही है. घोषित टीम में कप्तान के रूप में रोहित का ही नाम है.
इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की टी-20 टीम : जोस बटलर, मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली.
इंग्लैंड की वनडे टीम : जोस बटलर, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली.
Also Read: England vs India, 5th Test: 35 साल बाद फिर तेज गेंदबाज बना टीम इंडिया का कप्तान, रोहित शर्मा बाहर
भारत की टीम
पहले टी-20 के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.
भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.